AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इस शो में कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले। AEW ने अपने अगले इवेंट रेवोल्यूशन (Revolution) के लिए हाइप बनाने की कोशिश की। पिछले हफ्ते का AEW Rampage ज्यादा बेहतर रहा। हालांकि, यह उतना भी निराशाजनक नहीं था। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।AEW Rampage रिजल्ट्स- द यंग बक्स और Aussie Open के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। यह मैच बहुत ही जबरदस्त रहा और अंत में यंग बक्स ने बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद अचानक लाइट बंद हुई और हाउस ऑफ ब्लैक ने कैनी ओमेगा और यंग बक्स को घेर लिया। हालांकि, एक बार फिर से लाइट बंद हो गई और वो गायब हो गए।All Elite Wrestling@AEWThe #HouseOfBlack (@Malakaiblxck @snm_buddy @BrodyxKing @TheJuliaHart) have made their presence known, as they close in on the #AEW World Trios Champions #TheELITE (@youngbucks @KennyOmegaManX)Watch #AEWRampage on TNT right now!350118The #HouseOfBlack (@Malakaiblxck @snm_buddy @BrodyxKing @TheJuliaHart) have made their presence known, as they close in on the #AEW World Trios Champions #TheELITE (@youngbucks @KennyOmegaManX)Watch #AEWRampage on TNT right now! https://t.co/1mVCgwqVYn- बैकस्टेज द गन्स, बिग बिल और ली मोरिआर्टी ने मिलकर बेस्ट फ्रेंड्स पर हमला किया। ऑरेंज कैसिडी और डैनह्यूसन ने आकर बेस्ट फ्रेंड्स को चेक किया।- टोनी स्टॉर्म और विलो नाईटइंगेल के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले में टोनी ने बढ़िया प्रदर्शन किया और अंत में उन्हें बड़ी जीत मिली। मैच के बाद सराया और स्टॉर्म ने मिलकर विलो पर स्प्रेपेंट डालने की कोशिश की। रूबी सोहो ने आकर उन्हें रोका। जिमी हेयटर आईं और उन्होंने सराया पर अटैक किया।All Elite Wrestling@AEWThe #AEW Women's World Title picture is heating up rapidly, as #ToniStorm's victory results in a violent confrontation between @realrubysoho, @Saraya, and the Champ @jmehytr!Watch #AEWRampage on TNT!20267The #AEW Women's World Title picture is heating up rapidly, as #ToniStorm's victory results in a violent confrontation between @realrubysoho, @Saraya, and the Champ @jmehytr!Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/Uz7VdTtrVd- बैकस्टेज द अक्लेम्ड ने जैफ जैरेट और उनके साथियों की बेइज्जती की। जे लीथल, जैफ जैरेट और सतनाम सिंह ने आकर उनपर हमला किया। बिली गन ने अक्लेम्ड का साथ दिया लेकिन सोंजय दत्त के कारण अक्लेम्ड की हालत खराब हुई।- लैंस आर्चर ने एक सिंगल्स मैच में ब्रायस सैटर्न (Bryce Saturn) को हरा दिया। उन्होंने मैच में पूरी तरह से डॉमिनेशन दिखाया। WWE दिग्गज जेक रॉबर्ट्स भी आर्चर के साथ महीनों बाद नज़र आए और फैंस को उनकी वापसी जरूर पसंद आई होगी।All Elite Wrestling@AEWEVERYBODY DIES.A devastating return by the #MurderhawkMonster @lancehoyt!Watch #AEWRampage on TNT!24361EVERYBODY DIES.A devastating return by the #MurderhawkMonster @lancehoyt!Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/xQJh4cM4c9- जेड कार्गिल ने खुद की तारीफ की और उन्होंने किसी भी स्टार को उनके खिलाफ लड़ने का न्योता दिया।- डस्टिन रोड्स और कीथ ली ने अगले हफ्ते होने वाले अपने टैग टीम मैच को हाइप किया।- सैमी गुवेरा और एक्शन एंड्रेटी के बीच मेन इवेंट में सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह आसानी से शो का सबसे अच्छा मुकाबला माना जा सकता है। इस मैच में दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन अंत में सैमी का पलड़ा भारी रहा। डेनियल गार्सिया ने इंटरफेयर करके एंड्रेटी पर अटैक किया और फिर सैमी ने शानदार मूव लगाकर बड़ी जीत हासिल की।All Elite Wrestling@AEWThe assist by @garciawrestling behind the referee's back, secures the victory for @sammyguevara and the #JerichoAppreciationSociety!Watch #AEWRampage on TNT every Friday night!7529The assist by @garciawrestling behind the referee's back, secures the victory for @sammyguevara and the #JerichoAppreciationSociety!Watch #AEWRampage on TNT every Friday night! https://t.co/I24Hymn5mWइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।