AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी तगड़ा साबित हुआ। ब्रे वायट (Bray Wyatt) को AEW ने ट्रिब्यूट दिया। शो में तीन चैंपियनशिप मैचों का आयोजन किया गया, वहीं मेन इवेंट में पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने चीटिंग से जीत हासिल की। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
AEW Rampage की शुरुआत में ब्रे वायट (विंडहैम रोटुंडा) को ट्रिब्यूट देते हुए ग्राफिक दिखाया गया।
- ऑरेंज कैसिडी vs आरोन सोलो (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)
यह मैच तगड़ा रहा और दोनों ही सुपरस्टार्स ने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। बीच में कैमरन का दखल देखने को मिला और उन्होंने आरोन की मदद करने का प्रयास किया। अंत में कैसिडी ने आरोन पर ऑरेंज पंच लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। कमेंट्री टीम ने मैच के बाद इस बात पर जोर दिया कि कैसिडी हाथ में चोट लगने के कारण काफी कमजोर पड़ रहे थे।
नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने टाइटल रिटेन रखा
AAA लैटिन अमेरिकन चैंपियन क्यूटी मार्शल ने इंटरव्यू सैगमेंट में खुद को सबसे बेहतर बताया और अपने टाइटल को लगातार डिफेंड करने का दावा किया।
- AEW Rampage में क्यूटी मार्शल vs ग्रैविटी (AAA लैटिन अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)
क्यूटी मार्शल ने प्रोमो कट करके ग्रैविटी की बेइज्जती की और इसी वजह से उन्होंने चैंपियन पर थप्पड़ जड़ दिया। मैच शुरू हुआ और दोनों ने शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। अंत में मार्शल ने ग्रैविटी पर डायमंड कटर और डर्टशीट ड्राइवर लगाया। साथ ही पिन करके जीत प्राप्त की।
नतीजा: क्यूटी मार्शल ने चैंपियनशिप रिटेन की
- लूचासोरस vs लोकल सुपरस्टार (TNT चैंपियनशिप मैच)
लूचासरोस ने लोकल सुपरस्टार के खिलाफ डॉमिनेट किया और काफी आसानी से जीत दर्ज की। क्रिश्चियन केज बैकस्टेज मौजूद थे और मैच देख रहे थे। टाइटल असल में उनके पास था।
नतीजा: लूचासोरस ने चैंपियनशिप रिटेन की
- सराया और टोनी स्टॉर्म vs ब्रिट बेकर और हिकारू शिडा
मैच की शुरुआत में जबरदस्त ब्रॉल हुआ। बाद में दोनों विमेंस टैग टीम्स ने मिलकर शानदार काम किया। रूबी सोहो का भी यहां दखल देखने को मिला। खैर, अंत में टोनी स्टॉर्म ने हिकारू शिडा पर स्प्रे पेंट फेंका और वो अपनी पार्टनर ब्रिट बेकर से टकरा गईं। पूर्व WWE स्टार्स ने फायदा उठाया। सराया (पेज) ने बेकर पर नाईट कैप मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद सराया और टोनी स्टॉर्म दोनों AEW विमेंस टाइटल के साथ सेलिब्रेट करना चाहती थीं। हालांकि, दोनों ने साथ में इसे होल्ड किया।
नतीजा: सराया और टोनी स्टॉर्म की जीत हुई
इस तरह से AEW Rampage का अंत देखने को मिला।