AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले और AEW ने कुछ स्टोरीलाइंस को बिल्ड करने पर ध्यान दिया। Rampage में एक तगड़ा ब्रॉल हुआ और कुछ सिंगल्स मैच बुक किए गए। एक टैग टीम मैच ने भी फैंस का दिल जीता। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों को लेकर बात करेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- पावरहाउस हॉब्स और पेंटा एल ज़ीरो एम के बीच TNT चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच में दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अंत में हॉब्स का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने जीत के साथ टाइटल रिटेन रखा। हॉब्स ने लूचाडोर रेसलिंग दिग्गज को चैंपियनशिप मैच में आखिर मात दी। मैच के बाद उन्होंने क्यूटी मार्शल के साथ मिलकर Alex Abrahantes पर हमला किया। रे फीनिक्स ने आकर उन्हें भगाया।All Elite Wrestling@AEW#Powerhouse @truewilliehobbs putting the pressure on PENTAWatch #AEWRampage on TNT!16942#Powerhouse @truewilliehobbs putting the pressure on PENTAWatch #AEWRampage on TNT! https://t.co/86rbGSNbPg- रिकी स्टार्क्स ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और जूस रॉबिंसन की बेइज्जती की। उन्होंने जूस को बुलाया। पूर्व NJPW स्टार ने एंट्री की और उनके बीच जबरदस्त प्रोमो बैटल देखने को मिला। बाद में दोनों आपस में भिड़ गए और तगड़ा ब्रॉल हुआ। बाद में उनके बीच 5 अप्रैल 2023 के AEW Dynamite के लिए मैच कंफर्म हो गया।All Elite Wrestling@AEW.@starkmanjones is done talking and calls out #RockHard #JuiceRobinson!Watch #AEWRampage on TNT!31266.@starkmanjones is done talking and calls out #RockHard #JuiceRobinson!Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/Of7AIucwZh- बैकस्टेज जैफ जैरेट, सोंजय दत्त, सतनाम सिंह और जे लीथल का इंटरव्यू हुआ। इसी बीच जैरेट ने दावा किया कि चारों के पास जल्द ही चैंपियनशिप होगी।- जेक हेगर और ब्रोडी किंग के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में हेगर की जीत के चांस ज्यादा थे लेकिन अंत में ब्रोडी ने जीत हासिल की। मैच के अंतिम क्षणों में ऐना जे ने हाउस ऑफ ब्लैक फैक्शन की जूलिया हार्ट पर हमला किया था। खैर, पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की ब्रोडी के खिलाफ हार शॉकिंग रही।All Elite Wrestling@AEWALL-SEEING-EYE for the victory by #HouseOfBlack's @brodyxking!Watch #AEWRampage on TNT!20449ALL-SEEING-EYE for the victory by #HouseOfBlack's @brodyxking!Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/hYg8xsEaM5- टाया वैलकिरी और लायला ग्रे के बीच एक बेहतरीन मैच हुआ। इस मैच में टाया ने जीत हासिल की और बाद में उन्होंने जेड कार्गिल के मैनेजर मार्क स्टर्लिंग पर जेडेड मूव लगाया।All Elite Wrestling@AEW.@thetayavalkyrie sends a HUGE message to TBS Champion @Jade_Cargill by sending both @Miss_LeilaGrey and Smart @MarkSterlingEsq on the Road to Valhalla!Watch #AEWRampage on TNT!23853.@thetayavalkyrie sends a HUGE message to TBS Champion @Jade_Cargill by sending both @Miss_LeilaGrey and Smart @MarkSterlingEsq on the Road to Valhalla!Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/PaYRUw74q8- द अक्लेम्ड का द किंगडम ग्रुप में माइक बेनेट और मैट टेवन के खिलाफ टैग टीम मैच हुआ। इस मैच में दोनों टीमों ने अच्छी रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। अंत में पूर्व AEW टैग टीम चैंपियंस द अक्लेम्ड को बड़ी जीत मिली।All Elite Wrestling@AEW#MicDrop and #TheAcclaimed score the victory!@PlatinumMax @bowens_official#AEWRampage returns to TNT next Friday Night at 10pm ET/9pm CT!10835#MicDrop 🎤⬇️💥 and #TheAcclaimed score the victory!@PlatinumMax @bowens_official#AEWRampage returns to TNT next Friday Night at 10pm ET/9pm CT! https://t.co/rZJedGF9P3इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।