AEW Rampage: AEW Rampage का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही तगड़ा साबित हुआ। इस शो में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। AEW ने रेसलिंग पर ज्यादा ध्यान दिया। साथ ही एक सैगमेंट भी बहुत ही ज्यादा रोचक रहा। AEW ने अच्छे मैचों के द्वारा ही फैंस का दिल जीत लिया। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- टॉप फ्लाइट और FTR के बीच एक शानदार ROH टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच में FTR ने डांटे मार्टिन पर बिग रिग मूव लगाया और जीत हासिल करते हुए टाइटल्स को रिटेन किया।All Elite Wrestling@AEW#AndStill! #FTR @DaxFTR & @CashWheelerFTR retain the #ROH World Tag Team Championship after a battle with @TopFlight612!It’s #AEWRampage: Black Friday on TNT!36778#AndStill! #FTR @DaxFTR & @CashWheelerFTR retain the #ROH World Tag Team Championship after a battle with @TopFlight612!It’s #AEWRampage: Black Friday on TNT! https://t.co/QQ67leswXb- क्रिस जैरिको और उनके साथी रिंग में थे और उन्होंने प्रोमो कट किया। इसी बीच क्लॉडियो कास्टगनोली ने आकर जैरिको को ROH वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया। दोनों के बीच Final Battle शो के लिए मैच तय हो गया। इस मैच में शर्त थी कि अगर जैरिको ने टाइटल रिटेन कर लिया, तो फिर कास्टगनोली को JAS फैक्शन का हिस्सा बनना पड़ेगा। पूर्व WWE स्टार्स के बीच एक शानदार शर्त के तहत खतरनाक मैच तय हो गया है।- डार्बी एलिन और एंथनी हेनरी के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में डार्बी ने अच्छा प्रदर्शन किया और हेनरी ने उन्हें टक्कर देने की कोशिश की। अंत में डार्बी ने अपने विरोधी पर स्कॉर्पियन डेथ ड्रॉप लगाया और फिर कॉफिन ड्रॉप मूव देते हुए जीत हासिल की।All Elite Wrestling@AEW⚰️ scores the win for @DarbyAllin!Watch #AEWRampage: Black Friday on TNT31171⚰️⬇️ scores the win for @DarbyAllin!Watch #AEWRampage: Black Friday on TNT https://t.co/wFWlqOCwLQ- हिकारू शिडा और क्वीन अमिंटा के बीच मैच बुक किया गया। इस मैच में पिनेलोप फोर्ड और द बनी ने दखल देते हुए क्वीन की मदद करने का प्रयास किया। हालांकि, पूर्व AEW विमेंस चैंपियन ने रनिंग नी लगाकर क्वीन को हराया।- बुचर, ब्लेड और रुश ने टीम बनाकर डार्क ऑर्डर का सामना किया। इस मैच के अंत में डार्क ऑर्डर के 10 ने अचानक एंट्री की और लग रहा था कि वो अपने दोस्तों की मदद करेंगे। हालांकि, उन्होंने अपने साथियों को धोखा दिया और इसी चीज़ का फायदा उठाकर रुश ने अपनी टीम को जीत दिलाई। 10 अब रुश के फैक्शन में जुड़ गए हैं। All Elite Wrestling@AEWAbsolutely despicable acts by @pres10vance as he tosses his mask directly in front of a broken-hearted Negative 1 here on #AEWRampage on TNT4515589Absolutely despicable acts by @pres10vance as he tosses his mask directly in front of a broken-hearted Negative 1 💔 here on #AEWRampage on TNT https://t.co/q9sSa9F3vEइस तरह से AEW Rampage शो का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।