AEW Rampage रिजल्ट्स: फेमस Superstar ने आसानी से जीता चैंपियनशिप मैच, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल

Ujjaval
AEW Rampage में शानदार चीज़ें देखने को मिली
AEW Rampage में शानदार चीज़ें देखने को मिली

AEW: AEW Rampage का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। AEW ने शो के दौरान कई जबरदस्त मैच तय किए और इसी कारण एपिसोड अच्छा बन पाया। इस एपिसोड में बड़े सुपरस्टार्स भी नजर आए। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

AEW Rampage रिजल्ट्स

- डार्क ऑर्डर और हाउस ऑफ ब्लैक के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में मिरो की इंटरफेरेंस के बाद एलेक्स रेनॉल्ड्स ने मालाकाई ब्लैक को रोलअप की मदद से हराया। मुकाबले के बाद हाउस ऑफ ब्लैक ने मिरो पर हमला किया और उन्हें बचाने के लिए डार्बी एलिन और द स्टिंग आए। हील स्टार्स यह देखकर भाग गए।

- बैकस्टेज FTW चैंपियन हुक का इंटरव्यू लिया गया और बाद में 2.0 ने वहां आकर हुक को लेकर बात की। साथ ही उन्हें हराने का दावा किया।

- रायन नेमेथ ने प्रोमो कट किया और फिर सोंजय दत्त, सतनाम सिंह और जे लीथल वहां आए। बाद में नेमेथ ने वार्डलो के खिलाफ TNT चैंपियनशिप मैच लड़ा। इस मैच में वार्डलो को काफी आसानी से जीत मिली।

- बैकस्टेज प्राइवेट पार्टी और एंड्राडे फैमिली ऑफिस का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने अपनी-अपनी हार के बारे में बात की।

- पावरहाउस हॉब्स ने एश्टन डे को काफी आसानी से हरा दिया। एक बैकस्टेज वीडियो दिखाई गई जहां द फैक्ट्री ने मिलकर रिकी स्टार्स की बुरी हालत की। उनके मुंह से खून निकलने लगा।

- बैकस्टेज जेड कार्गिल ने अथीना को All Out में मैच के लिए चैलेंज किया और इसी बीच अथीना ने आकर उनपर हमला किया। सिक्योरिटी ने आकर दोनों स्टार्स को अलग किया।

- सैमी गुवेरा और टे मेलो ने एक मिक्स्ड टैग टीम मैच ओर्टिज और रूबी सोहो को हरा दिया।

- एक वीडियो दिखाई गई जिसमें सीएम पंक अपनी चैंपियनशिप हार के बाद थोड़े निराश थे।

- क्लॉडियो कास्टगनोली और डस्टिन रोड्स के बीच ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच हुआ और यहां क्लॉडियो ने जीत दर्ज करते हुए टाइटल को रिटेन किया। इसे शो का सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है।

इस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now