AEW: AEW Rampage का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। AEW ने शो के दौरान कई जबरदस्त मैच तय किए और इसी कारण एपिसोड अच्छा बन पाया। इस एपिसोड में बड़े सुपरस्टार्स भी नजर आए। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- डार्क ऑर्डर और हाउस ऑफ ब्लैक के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में मिरो की इंटरफेरेंस के बाद एलेक्स रेनॉल्ड्स ने मालाकाई ब्लैक को रोलअप की मदद से हराया। मुकाबले के बाद हाउस ऑफ ब्लैक ने मिरो पर हमला किया और उन्हें बचाने के लिए डार्बी एलिन और द स्टिंग आए। हील स्टार्स यह देखकर भाग गए।All Elite Wrestling@AEWThe Redeemer MIRO is here and #DarkOrder’s Alex Reynolds takes advantage of the distraction to get the win here on #AEWRampage tonight! Watch TNT right now!906131The Redeemer MIRO is here and #DarkOrder’s Alex Reynolds takes advantage of the distraction to get the win here on #AEWRampage tonight! Watch TNT right now! https://t.co/CZZz6V0NcD- बैकस्टेज FTW चैंपियन हुक का इंटरव्यू लिया गया और बाद में 2.0 ने वहां आकर हुक को लेकर बात की। साथ ही उन्हें हराने का दावा किया।- रायन नेमेथ ने प्रोमो कट किया और फिर सोंजय दत्त, सतनाम सिंह और जे लीथल वहां आए। बाद में नेमेथ ने वार्डलो के खिलाफ TNT चैंपियनशिप मैच लड़ा। इस मैच में वार्डलो को काफी आसानी से जीत मिली।- बैकस्टेज प्राइवेट पार्टी और एंड्राडे फैमिली ऑफिस का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने अपनी-अपनी हार के बारे में बात की।- पावरहाउस हॉब्स ने एश्टन डे को काफी आसानी से हरा दिया। एक बैकस्टेज वीडियो दिखाई गई जहां द फैक्ट्री ने मिलकर रिकी स्टार्स की बुरी हालत की। उनके मुंह से खून निकलने लगा।All Elite Wrestling@AEWA dominant victory for #PowerhouseHobbs tonight on #AEWRampage, sending a message directly to his former teammate and friend Ricky Starks, ahead of their match at #AEWAllOut LIVE on PPV on Sunday September 4! Watch TNT right now!21760A dominant victory for #PowerhouseHobbs tonight on #AEWRampage, sending a message directly to his former teammate and friend Ricky Starks, ahead of their match at #AEWAllOut LIVE on PPV on Sunday September 4! Watch TNT right now! https://t.co/Nn5kuWvOu5- बैकस्टेज जेड कार्गिल ने अथीना को All Out में मैच के लिए चैलेंज किया और इसी बीच अथीना ने आकर उनपर हमला किया। सिक्योरिटी ने आकर दोनों स्टार्स को अलग किया।- सैमी गुवेरा और टे मेलो ने एक मिक्स्ड टैग टीम मैच ओर्टिज और रूबी सोहो को हरा दिया।- एक वीडियो दिखाई गई जिसमें सीएम पंक अपनी चैंपियनशिप हार के बाद थोड़े निराश थे।- क्लॉडियो कास्टगनोली और डस्टिन रोड्स के बीच ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच हुआ और यहां क्लॉडियो ने जीत दर्ज करते हुए टाइटल को रिटेन किया। इसे शो का सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है।All Elite Wrestling@AEW#AndStill!!! The Ring of Honor World Champion Claudio Castagnoli retains the title after an absolute battle against Dustin Rhodes in the main event of #AEWRampage tonight on TNT!40992#AndStill!!! The Ring of Honor World Champion Claudio Castagnoli retains the title after an absolute battle against Dustin Rhodes in the main event of #AEWRampage tonight on TNT! https://t.co/ZETXJRKtjXइस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।