AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इस एपिसोड में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले और इस बीच भारतीय सुपरस्टार को हार का सामना करना पड़ा। यह शो इन-रिंग एक्शन के हिसाब से बेहतरीन साबित हुआ। हालांकि, पिछले हफ्ते के मुकाबले शो ने थोड़ा निराश जरूर किया है। मेन इवेंट में विमेंस डिवीजन के मुकाबले ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- AEW Rampage में टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला पाने के लिए बैटल रॉयलद बुचर & ब्लेड, लूथर & स्पेंटिको, 2.0, मैट सिडल और क्रिस्टोफर डेनियल्स, हार्डी बॉयज़, ईथन पेज & ब्रदर ज़े, बिग बिल & ब्रायन केज, जे लीथल & सतनाम सिंह के बीच टैग टीम बैटल रॉयल मैच हुआ। बिग बिल और ब्रायन केज ने मिलकर बुचर पर चोकस्लैम लगाया और उन्हें रिंग के बाहर करते हुए जीत दर्ज की। भारतीय सुपरस्टार सतनाम सिंह और उनके पार्टनर को हार का सामना करना पड़ा। नतीजा: बिग बिल और ब्रायन केज की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postद किंगडम ने प्रोमो कट करके ROH को लेकर बात की और सबसे सर्वश्रेष्ठ टैग टीम बनने का दावा भी ठोका। - कमांडर vs किप सेबियनस्कॉर्पियो स्काई मैच का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन वो चोटिल थे। इसी वजह से कमांडर ने किप का सामना किया। दोनों ही रेसलर्स को अपनी स्किल्स दिखाने का अच्छा मौका मिला। पिनेलोप फोर्ड ने इंटरफेयर करके सेबियन की मदद करने की कोशिश की। हालांकि, कमांडर ने शूटिंग स्टार प्रेस मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: कमांडर की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- द किंगडम vs लोकल स्टार्सद किंगडम के माइक बेनेट और मैट टेवन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दोनों जॉबर्स की हालत खराब की। उन्होंने आसानी से जीत प्राप्त की।नतीजा: द किंगडम की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- हिकारू शिडा vs नायला रोज़मेन इवेंट में हिकारू शिडा और नायला रोज़ ने अपने इन-रिंग एक्शन द्वारा प्रभावित किया। यह मैच लंबा चला। अंत में शिडा ने नायला रोज़ पर कटाना मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद टोनी स्टॉर्म और उनकी दोस्तों ने स्टेज पर एंट्री की। शिडा ने स्टॉर्म से AEW विमेंस चैंपियनशिप लेने का दावा किया।नतीजा: हिकारू शिडा की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ।