AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड चर्चा का विषय रहा। इस शो की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई और फैंस को साल के सबसे जबरदस्त टैग टीम मैचों में से एक देखने को मिला। हालांकि, बाद में एपिसोड में उतनी रोचक चीज़ नहीं हुई। रेसलिंग के मामले में यह शो बहुत तगड़ा था। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- AEW ट्रियोज टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द एलीट का द फर्म के मैट हार्डी, आईसेहा कैसिडी और ईथन पेज के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में हार्डी और पेज के बीच तालमेल की कमी नज़र आई। अंत में द एलीट ने कैसिडी पर BTE ट्रिगर लगाया और पिन करके जीत हासिल कर ली। यंग बक्स और कैनी ओमेगा ने इस मैच द्वारा बवाल मचा दिया।All Elite Wrestling@AEWStereo sentons!@youngbucks @IsiahKassidyIt's #AEWRampage on TNT!18158Stereo sentons!@youngbucks @IsiahKassidyIt's #AEWRampage on TNT! https://t.co/bIVK5huwP4- बैकस्टेज रिकी स्टार्स ने क्रिस जैरिको के गोंटलेट को पार करने की बात की और बताया कि वो हमेशा ही किसी तरह से रास्ता निकाल लेते हैं।- जे लीथल और जैफ जैरेट ने डैनह्यूसन और पॉल वॉल्टर हाउजर का मजाक बनाया। डैनह्यूसन को उनका यह बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया।- स्वर्व स्ट्रिकलैंड और ब्रायन पिलमैन जूनियर के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। मैच के दौरान स्वर्व के साथी ट्रेंच और पार्कर बोर्डो रिंगसाइड पर थे। ट्रेंच ने रेफरी का ध्यान भटकाया और पार्कर ने एप्रोन पर ब्रायन को जबरदस्त मूव लगाया। स्वर्व ने इसका फायदा उठाकर डेथ वैली ड्राइवर और स्टॉम्प लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की। मैच के बीच हील स्टार्स ने मिलकर पिलमैन पर हमला किया और फिर डस्टिन रोड्स ने आकर उन्हें भगाया।All Elite Wrestling@AEWThe #MogulAffiliates are not yet done with @FlyinBrianJr, but #TheNatural @DustinRhodes intervenes!It's #AEWRampage on TNT!15148The #MogulAffiliates are not yet done with @FlyinBrianJr, but #TheNatural @DustinRhodes intervenes!It's #AEWRampage on TNT! https://t.co/tQBDhooeEh- मालाकाई ब्लैक ने बताया कि हाउस ऑफ ब्लैक फैक्शन किसी भी तरह से एडी किंग्सटन और ओर्टिज़ को अलग नहीं करना चाहता था। वो मिलकर सिर्फ यह दिखाना चाहते थे कि एडी कितने खराब इंसान हैं और इसमें उन्हें सफलता मिली।- पूर्व WWE सुपरस्टार सराया (पेज) और टोनी स्टॉर्म ने मिलकर एक टैग टीम मैच में रैनेगेड ट्विंस को हरा दिया। सराया और टोनी ने हील्स के तौर पर काम किया और फैंस की बेइज्जती करने की कोशिश की। मैच के बाद ग्रीन पेंट से उन्होंने ट्विंस पर L लिख दिया।- एडम कोल ने प्रोमो कट करके बताया कि उन्हें पता नहीं है कि उनका पहला विरोधी कौन होगा लेकिन वो अब यह दिखाएंगे कि वो पहले से बेहतर हो गए हैं।- रुश और क्रिस्टोफर डेनियल्स के बीच सिंगल्स मैच मेन इवेंट में देखने को मिला। इस मैच में लगातार रुश के साथियों ने इंटरफेयर किया और अंत में डेनियल्स काफी मेहनत के बावजूद जीत नहीं पाए। रुश ने अपना फिनिशर बुल्स हॉर्न लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।All Elite Wrestling@AEWAnd @rushtoroblanco gets the win here on #AEWRampage, and heads directly to #AEWDynamite to face the #AmericanDragon @bryandanielson THIS WEDNESDAY LIVE on TBS!15043And @rushtoroblanco gets the win here on #AEWRampage, and heads directly to #AEWDynamite to face the #AmericanDragon @bryandanielson THIS WEDNESDAY LIVE on TBS! https://t.co/rrpcXiOJh2इस तरह से AEW Rampage का एपिसोड शानदार बना।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।