AEW Rampage रिजल्ट्स: पूर्व WWE Superstars ने जीता बड़ा मैच, फेमस Superstar ने अपने गुरु को हराकर चौंकाया

Ujjaval
AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा
AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा

AEW: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी जोरदार रहा। इस शो में कई शानदार मैच देखने को मिले और AEW ने जबरदस्त रेसलिंग दिखाकर फैंस का मनोरंजन किया। साथ ही कुछ सैगमेंट्स भी देखने को मिले। AEW का यह शो पिछले हफ्ते से बेहतर माना जा सकता है। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

AEW Rampage रिजल्ट्स

- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब, टॉप फ्लाइट, Aussie Open और डार्क ऑर्डर के बीच धमाकेदार फैटल 4 वे टैग टीम मैच हुआ। मैच से पहले ब्रॉल हुआ था और बाद में यह ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गया। इसे आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है। सभी ने बढ़िया मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में डार्क ऑर्डर ने टॉप फ्लाइट के डैरियस मार्टिन को धराशाई किया लेकिन व्हीलर यूटा ने फायदा उठाकर पिन किया। इसी के साथ ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब की जीत हुई।

#BlackpoolCombatClub 's @WheelerYuta with the last-second offense to secure the victory!Watch #AEWRampage LIVE on TNT! https://t.co/J7KqufK3qx

- रिहो और एमी साकुरा सिंगल्स मैच में आमने-सामने आईं। असल में यह चेले और गुरु का मैच था। एमी ने ही रिहो को रेसलिंग की ट्रेनिंग दी थी। इस मैच में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में रिहो ने रनिंग नी लगाई और एमी के मूनसॉल्ट से खुद को बचाया। इसके बाद रिहो ने रोलअप की मदद से जीत हासिल की। रिहो ने अपनी गुरु को पराजित करके चौंका दिया।

The elusive @riho_gtmv getting the upper hand against @emisakura_gtmv!#AEWRampage is LIVE on TNT! https://t.co/VVXpShQYML

- पावरहाउस हॉब्स ने सर्पेंटिको को एक सिंगल्स मुकाबले में कुछ ही सेकंड्स में हरा दिया। मैच के बाद उन्होंने प्रोमो कट करके AEW Revolution में उनके, समोआ जो और वार्डलो के बीच होने वाले TNT चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बड़ी जीत दर्ज करने का दावा भी ठोका।

- कीथ ली और डस्टिन रोड्स का स्वर्व स्ट्रिकलैंड और पार्कर बोर्डो के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी शानदार रहा। इसमें कीथ और डस्टिन ने शानदार तालमेल दिखाया और बड़ी जीत हासिल की। पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने आखिर स्वर्व स्ट्रिकलैंड और पार्कर बोर्डो से अपना बदला ले लिया।

The chest of @RealKeithLee a constant target of @swerveconfident!Watch #AEWRampage LIVE on TNT! https://t.co/LYKLsSUrYw

इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment