AEW Rampage रिजल्ट्स: WWE दिग्गज ने 122 किलो के रेसलर को दी धमकी, फेमस Superstar ने बड़ी जीत के बाद चैंपियन को किया चैलेंज

AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा
AEW Rampage का एपिसोड शानदार रहा

AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। यह AEW Rampage के इतिहास में रेसलिंग की क्वालिटी के हिसाब से सबसे जबरदस्त शो था। सभी मैच काफी मनोरंजक रहे। WWE दिग्गज ने 122 किलो के सुपरस्टार को धमकी दी। मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF को फेमस सुपरस्टार ने चैलेंज भी किया। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- AEW Rampage में पेंटा एल ज़ीरो एम vs कमांडर vs एल हिजो डेल वाइकिंगो (ट्रिपल थ्रेट मैच)

यह मैच काफी जबरदस्त रहा और कई हाई-फ्लाइंग मूव्स का उपयोग किया गया। तीनों स्टार्स ने जोखिम उठाकर फैंस का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश की। अंत में कमांडर ने एल हिजो डेल वाइकिंगो पर फीनिक्स स्प्लैश लगाया और पिन करने की कोशिश की लेकिन पेंटा एल ज़ीरो एम ने आकर काउंट को ब्रेक किया। पेंटा ने वाइकिंगो पर फियर फैक्टर फिनिशर लगाया और पिन किया।

नतीजा: पेंटा एल ज़ीरो एम की जीत हुई

बैकस्टेज जे लीथल ने नया ROH वर्ल्ड चैंपियन बनने के दावा किया। ओर्टिज़ ने बाद में एंट्री की और जैफ जैरेट के फैक्शन से बदला लेने के बारे में बात की।

- AEW Rampage में द गन्स vs मैट सिडल और क्रिस्टोफर डेनियल्स

यह मैच रेसलिंग के हिसाब से तगड़ा रहा। जे वाइट और जूस रॉबिंसन ने रिंगसाइड पर रहते हुए MJF का मजाक बनाने और मैट सिडल-क्रिस्टोफर डेनियल्स का ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश की। गन्स ने अंत में सिडल पर 3:10 to Yuma फिनिशर लगाया और पिन किया। द गन्स ने जीत दर्ज की। बुलेट क्लब गोल्ड ने प्रोमो कट किया। इसी बीच उन्होंने दावा किया कि द गन्स, MJF को हराकर ROH टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा करेंगे।

नतीजा: द गन्स की जीत हुई

RJ City सैगमेंट द्वारा पता चला कि डैनह्यूसन की अलगे हफ्ते वापसी होने वाली है।

बैकस्टेज सराया का रूबी सोहो पर गुस्सा फूटा और वो साफ तौर पर अपनी दोस्त से बहुत निराश थीं। एंजेलो पार्कर ने आकर रूबी को समझाने की कोशिश की। उनके पार्टनर मैट मेनार्ड ने आकर Dynamite ने मिली हार का कारण पार्कर को बताया।

- AEW Rampage में स्काई ब्लू vs मरीना शफीर

स्काई ब्लू मैच के दौरान काफी गुस्से में नज़र आईं और आक्रमक तरीके से लड़ रही थीं। एक समय आया, जब मरीना शफीर ने ब्लू पर सबमिशन लगाया। स्काई ने मरीना के हाथ को दांतों से काट लिया। उन्होंने पूर्व UFC स्टार पर कोड ब्लू मूव लगाया और पिन किया।

नतीजा: स्काई ब्लू की जीत हुई

कमेंट्री पर मौजूद WWE दिग्गज पॉल वाइट (बिग शो) ने बताया कि उनके इस बिजनेस में 5 दोस्त हैं और क्रिस जैरिको उनमें से एक हैं। उन्होंने 122 किलो के पावरहाउस हॉब्स को चेतावनी देते हुए धराशाई करने का दावा किया।

- AEW Rampage में डेनियल गार्सिया vs ट्रेंट बरेटा

यह मैच काफी अच्छा रहा। दोनों ही रेसलर्स ने तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। उनके बीच 13 मिनट 20 सेकेंड्स तक मैच चला। डेनियल गार्सिया के पास अंतिम समय में मोमेंटम था और उन्होंने ट्रेंट बरेटा पर क्रॉसफेस सबमिशन लगाया। इसपर बरेटा ने हार मान ली और डेनियल ने जीत को सेलिब्रेट किया। डेनियल ने प्रोमो कट किया और बताया कि उन्हें AEW में 6 महीने के बाद कोई सिंगल्स मैच लड़ने का मौका मिला। उन्होंने MJF पर निशाना साधा और बताया कि वो AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच चाहते हैं। उन्होंने मौजूदा चैंपियन को धमकी दी।

नतीजा: डेनियल गार्सिया की जीत हुई

इस तरह से AEW Rampage का समापन हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now