AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी जोरदार रहा। इस शो में इन-रिंग एक्शन जबरदस्त रहा। लगभग सभी मैच फैंस को पसंद आए। साथ ही पूर्व WWE सुपरस्टार का हील रेसलर्स का साथ देना चौंकाने वाली बात रही। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं।AEW Rampage रिजल्ट्स- क्लॉडियो कास्टगनोली और कमांडर के बीच ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से अच्छा रहा। कमांडर ने हाई-फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में क्लॉडियो ने कमांडर पर स्विस डेथ मूव लगाया और रेफरी ने मैच को इसी बीच रोकने का फैसला लिया। कास्टगनोली ने स्टॉपेज द्वारा चैंपियनशिप रिटेन की। इस धमाकेदार मैच ने सभी का दिल जीता।All Elite Wrestling@AEWShooting. Star. Press. Guillotine!WATCH #AEWRampage on TNT!@ClaudioCSRO | @KomandercrMX33698Shooting. Star. Press. Guillotine!WATCH #AEWRampage on TNT!@ClaudioCSRO | @KomandercrMX https://t.co/wrWQT5IWTM- शॉन स्पीयर्स और द ब्लेड के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। बुचर ने मैच में इंटरफेयर करके ब्लेड की मदद करने की कोशिश की। हालांकि, इससे उन्हें फायदा नहीं मिला। अंत में शॉन स्पीयर्स ने ब्लेड पर C4 मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।- क्यूटी मार्शल और पूर्व WWE सुपरस्टार जॉनी टीवी (जॉन मॉरिसन) ने मिलकर टैग टीम मैच में मैट हार्डी और ब्रदर ज़े का सामना किया। यह मैच शानदार रहा। अंत में हार्ली कैमरन ने इंटरफेयर करके क्यूटी मार्शल की मदद की। जॉनी टीवी ने टॉप रोप से ब्रदर्स ज़े पर स्टारशिप पैन मूव लगाया और पिन करके चीटिंग से जीत हासिल की। मैच के बाद भी हील स्टार्स ने हार्डी और ज़े पर हमला जारी रखा। ईथन पेज ने आकर उन्हें रोका। हालांकि, उन्होंने पेज पर ही अटैक कर दिया और बिली गन-एंथनी बोवेंस ने आकर QTV क्रू फैक्शन को भगाया।“All Ego” Ethan Page@OfficialEGOIt’s time to walk a new path. I understand it won’t be an easy one. But I need to. I need to set a better example for my kids & my fans.43152It’s time to walk a new path. I understand it won’t be an easy one. But I need to. I need to set a better example for my kids & my fans. https://t.co/rrrXehmLrd- व्हीलर यूटा ने एक प्रोमो कट करते हुए कैनी ओमेगा के खिलाफ Dynamite के अगले एपिसोड में होने वाले मैच को लेकर बात की। साथ ही उन्हें चेतावनी दी।- हिकारू शिडा और टाया वैलकिरी के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी अच्छा रहा और AEW ने विमेंस रेसलर्स को मेन इवेंट स्पॉट देकर जरूर प्रभावित किया। अंत में टाया अपना फिनिशर लगाने के करीब थीं। हालांकि, शिडा ने काउंटर किया और टाया को रोलअप द्वारा पिन करके जीत हासिल की।All Elite Wrestling@AEWWow! An injured Shida just pulled a win over Taya Valkyrie out of nowhere!WATCH #AEWRampage on TNT!@shidahikaru | @thetayavalkyrie31575Wow! An injured Shida just pulled a win over Taya Valkyrie out of nowhere!WATCH #AEWRampage on TNT!@shidahikaru | @thetayavalkyrie https://t.co/kjXPdC14pSइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।