AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड शानदार रहा। AEW ने शो में नए सुपरस्टार्स को बुक किया और कुछ अच्छे सिंगल्स मैच देखने को मिले। एक टैग टीम मुकाबले का आयोजन भी हुआ। AEW ने कुछ स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- सैमी गुवेरा और कोनोसुके ताकेशिता के धमाकेदार मैच द्वारा AEW Rampage की शुरुआत हुई। यह मैच काफी लंबा रहा। अंत में सैमी ने जापान के सुपरस्टार पर बड़ी जीत दर्ज की।All Elite Wrestling@AEWSpanish God @sammyguevara with an impressive victory here to kick off a stacked hour of #AEWRampage on TNT! Tune in!24966Spanish God @sammyguevara with an impressive victory here to kick off a stacked hour of #AEWRampage on TNT! Tune in! https://t.co/0DKdBiD7VB- मैट हार्डी ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि उन्होंने ईथन पेज को हुक के खिलाफ मैच दिला दिया है।- ब्रोडी किंग और मालाकाई ब्लैक का बेस्ट फ्रेंड्स के खिलाफ टैग टीम मैच हुआ। इस मैच में AEW ट्रियोज चैंपियंस ब्रोडी और ब्लैक ने शानदार काम किया। अंत में किंग ने बेस्ट फ्रेंड्स के चक टेलर को टेबल पर पटक दिया और इसी कारण मैच का अंत DQ द्वारा हुआ। AEW इंटरनेशनल चैंपियन ऑरेंज कैसिडी ने आकर अपने दोस्तों को बचाने की कोशिश की लेकिन बडी मैथ्यूज ने उनपर हमला किया। हाउस ऑफ ब्लैक का कैसिडी और बेस्ट फ्रेंड्स पर पलड़ा भारी रहा।All Elite Wrestling@AEWThe #KingsOfTheBlackThrone @malakaiblxck & @brodyxking absolutely destroy #BestFriends here tonight! Watch #AEWRampage on TNT!31179The #KingsOfTheBlackThrone @malakaiblxck & @brodyxking absolutely destroy #BestFriends here tonight! Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/mhOqG4O6De- टाया वैलकिरी और मरीना शफीर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में टाया ने रोड टू वैलहाला मूव लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की। मैच के बाद मार्क स्टर्लिंग और जेड कार्गिल ने एंट्री की। मार्क ने बताया कि जेड, पूर्व WWE सुपरस्टार टाया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाली हैं। उन्होंने वकील को रिंग में लॉसूट के पेपर्स देने के लिए भेजा। वैलकिरी ने उन्हें धराशाई किया। कार्गिल गुस्से में रिंग में जाने लगीं, स्टर्लिंग और लायला ग्रे ने उन्हें रोका।All Elite Wrestling@AEW.@thetayavalkyrie picks up the victory, but @MarkSterlingEsq & TBS Champ @Jade_Cargill are standing by looking to rain on her parade with some legal papers! Watch #AEWRampage on TNT!24255.@thetayavalkyrie picks up the victory, but @MarkSterlingEsq & TBS Champ @Jade_Cargill are standing by looking to rain on her parade with some legal papers! Watch #AEWRampage on TNT! https://t.co/f5KiBjuE3X- ऐना जे ने बैकस्टेज इंटरव्यू में जूलिया हार्ट की हालत खराब करने का दावा किया।- जूस रॉबिंसन और एक्शन एंड्रेटी के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यह आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच माना जा सकता है। इस मैच में दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अंत में जूस ने फिनिशर लगाया और पिन करके बड़ी जीत अपने नाम की। मैच के बाद जूस ने एंड्रेटी पर हमला किया लेकिन रिकी स्टार्क्स ने आकर उन्हें बचाया।All Elite Wrestling@AEWRock Hard #JuiceRobinson with a statement victory against @ActionAndretti here tonight to close off an action-packed hour on #AEWRampage!14532Rock Hard #JuiceRobinson with a statement victory against @ActionAndretti here tonight to close off an action-packed hour on #AEWRampage! https://t.co/W1CBIhPcd9इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।