AEW Rampage का शो काफी शानदार रहा और दो टाइटल मैच भी इस हफ्ते देखने को मिले। एडम कोल (Adam Cole) ने इवेंट की और जबरदस्त मैच लड़ा। इस इवेंट के दौरान दो चैंपियनशिप मुकाबले भी देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालेंगे।AEW Rampage में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ:एडम कोल vs एविल उनोएडम कोल और एविल उनो के बीच मैच के साथ इवेंट की शुरुआत हुई जिसमें शुरुआत से ही कोल का दबदबा रहा। उनो ने रस्सी के ऊपर चढ़कर तगड़ी मूव लगाने की कोशिश की, कोल ने इसे शानदार तरीके से काउंटर किया। अंत में एडम कोल ने अपना फिनिशर मूव लगाते हुए इस मैच को जीत लिया।विजेता: एडम कोलAll Elite Wrestling@AEW#BOOM! That exposed knee of @AdamColePro against the skull of @EvilUno signals the finish! Tune into #AEWRampage on @tntdrama right now!8:36 AM · Feb 5, 202225279#BOOM! That exposed knee of @AdamColePro against the skull of @EvilUno signals the finish! 💥Tune into #AEWRampage on @tntdrama right now! https://t.co/fBvbAoL7xIमैच के बाद एडम कोल ने जबरदस्त प्रोमो दिया और उन सुपरस्टार्स के नाम बताए जिन्हें वो हरा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि वो AEW वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनेंगे। All Elite Wrestling@AEWAn emphatic @AdamColePro lets us all know that one thing is for certain.Don’t miss another minute of #AEWRampage on @tntdrama!8:38 AM · Feb 5, 20221850351An emphatic @AdamColePro lets us all know that one thing is for certain.Don’t miss another minute of #AEWRampage on @tntdrama! https://t.co/0FTg7Sv6XX#) सैमी गुवेरा vs इसिया कैसिडी (TNT चैंपियनशिप)इसके बाद सैमी गुवेरा और इसिया कैसिडी के बीच TNT चैंपियनशिप का मुकाबला लड़ा गया। मैच की शुरुआत से ही चैंपियन गुवेरा ने कैसिडी को परेशान किया। मैच के बीच में ही एंड्राडे ने भी रिंग के करीब अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इससे गुवेरा का ध्यान भंग हुआ और कैसिडी को मौका मिला। हालांकि गुवेरा ने कंट्रोल हासिल करते हुए मैच जीता और अपनी चैंपियनशिप रिटेन की।विजेता: सैमी गुवेराAll Elite Wrestling@AEW#AndStill!TNT Champion @SammyGuevara retains the title against @IsiahKassidy!#AEWRampage is on @tntdrama right now!8:50 AM · Feb 5, 202227378#AndStill!TNT Champion @SammyGuevara retains the title against @IsiahKassidy!#AEWRampage is on @tntdrama right now! https://t.co/u4Jzx3bQmY#) मर्सिडीज मार्टिनेज vs थंडर रोजामर्सिडीज मार्टिनेज और थंडर रोजा के बीच इवेंट का तीसरा मुकाबला हुआ जिसमें रोजा ने शुरुआत में ही मार्टिनेज पर अटैक किया। मार्टिनेज ने रिंग के नीचे से एक पाइप निकालते हुए इससे रोजा के ऊपर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया। इसके बाद रेफरी ने मैच को वहीं खत्म कर दिया और थंडर रोजा को विजयी घोषित किया गया।विजेता: थंडर रोजाAll Elite Wrestling@AEWAnd @ThunderRosa22 gets the victory via disqualification as @RealMMartinez viciously blindsides her with a metal pipe to her head!Tune into #AEWRampage on @tntdrama right now!9:06 AM · Feb 5, 2022375113And @ThunderRosa22 gets the victory via disqualification as @RealMMartinez viciously blindsides her with a metal pipe to her head!Tune into #AEWRampage on @tntdrama right now! https://t.co/j9W8EDA1th#) रिकी स्टार्क्स vs जे लीथल (FTW चैंपियनशिप)मेन इवेंट में रिकी स्टार्क्स को जे लेथल के खिलाफ अपना FTW चैंपियनशिप बचाने का चैलेंज मिला था। शुरुआत में दोनों सुपरस्टार्स के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला। लगातार तगड़ा संघर्ष देखने के बाद स्टार्क्स ने लीथल को तगड़ा पावरबॉम्ब दिया, जिससे कि वह उबर नहीं सके। मुकाबला जीतने के साथ ही स्टार्क्स ने अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच खत्म होने के बाद स्टार्क्स और पावरहाउस हॉब्स ने मिलकर जश्न मनाया तो वहीं मार्टिन ने लीथल को संभाला।विजेता: रिकी स्टार्क्स All Elite Wrestling@AEW#AndStill!#FTW Champion @starkmanjones retains his title in this incredible match against @TheLethalJay!What an epic night of action here on #AEWRampage on @tntdrama!9:30 AM · Feb 5, 20222068430#AndStill!#FTW Champion @starkmanjones retains his title in this incredible match against @TheLethalJay!What an epic night of action here on #AEWRampage on @tntdrama! https://t.co/g48FNMOPrOइसी के साथ AEW Rampage के इस हफ्ते के एपिसोड का अंत हुआ।