AEW: AEW Rampage का एपिसोड बढ़िया रहा। AEW के इस शो में कुछ बहुत ही तगड़े मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले, तो कहीं पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। AEW का इस हफ्ते का शो बहुत खास था क्योंकि रेसलिंग दिग्गज ने यहां मैच लड़ा। साथ ही मेन इवेंट रोचक साबित हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर एक नज़र डालेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- ऑरेंज कैसिडी का रेसलिंग दिग्गज कात्सुयोरी शिबाटा के खिलाफ AEW ऑल एटलांटिक चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह मुकाबला बहुत ही धमाकेदार साबित हुआ। इस मैच में कैसिडी ने दो ऑरेंज पंच लगाकर मैच जीता और टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद दोनों ने हाथ मिलाया और कैसिडी ने दिग्गज की आंखों पर ग्लास (चश्मे) लगाए। All Elite Wrestling@AEWWhat a victory for #AEW All-Atlantic Champion @orangecassidy, retaining the title after an incredible battle against @K_Shibata2022!It’s #AEWRampage LIVE on TNT!1059231What a victory for #AEW All-Atlantic Champion @orangecassidy, retaining the title after an incredible battle against @K_Shibata2022!It’s #AEWRampage LIVE on TNT! https://t.co/i8RV3bqCfs- AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म ने Full Gear के पहले अपनी विरोधी जेमी हेयटर को चेतावनी दी। - जेमी हेयटर और ब्रिट बेकर ने टीम बनाकर Impact Wrestling दिग्गज मैडिसन रायन और स्काई ब्लू को हराया। जेमी ने यहां स्काई को पिन करके जीत दर्ज करने के साथ अच्छा मोमेंटम हासिल कर लिया। मैच के बाद टोनी स्टॉर्म ने आकर ब्रिट पर हमला किया और फिर जेमी को अपने सबमिशन में फंसाया। थोड़े समय बाद बेकर ने चैंपियन पर हमला किया और फिर हेयटर के हाथ में विमेंस टाइटल थमा दिया। All Elite Wrestling@AEWA definitive finish for the team of @jmehytr and Dr. @realbrittbaker D.M.D here on #AEWRampage LIVE on TNT!28765A definitive finish for the team of @jmehytr and Dr. @realbrittbaker D.M.D here on #AEWRampage LIVE on TNT! https://t.co/n96aP5NGva- डेनियल ब्रायन और क्लॉडियो कास्टगनोली (सिजेरो) ने बैकस्टेज सैगमेंट में क्रिस जैरिको को चेतावनी दी और बताया वो उनके खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। - रिकी स्टार्क्स ने प्रोमो कट किया और फैंस की तारीफ की। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और नंबर 1 कंटेंडर्स बनेंगे। - समोआ जो और वार्डलो का मैच गेट्स ऑफ एगनी के खिलाफ देखने को मिला। इस जबरदस्त टैग टीम मैच में वार्डलो ने कौन (Kaun) नाम के रेसलर पर 4 पावरबॉम्ब लगाए और पिन करके जीत दर्ज की। मौजूदा TNT चैंपियन वार्डलो ने कौन पर खतरनाक मूव्स लगाकर उनकी हालत खराब कर दी थी। खैर, मैच के बाद पावरहाउस हॉब्स ने आकर वार्डलो को कंफ्रंट किया। All Elite Wrestling@AEW#Powerhouse @truewilliehobbs making his intentions clear, as he eyes the gold belonging to TNT Champion @RealWardlow! What a night of action it's been on #AEWRampage on TNT!34565#Powerhouse @truewilliehobbs making his intentions clear, as he eyes the gold belonging to TNT Champion @RealWardlow! What a night of action it's been on #AEWRampage on TNT! https://t.co/TmjLeCNQiDइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिला। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।