AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। AEW ने साल के पहले Rampage को रेसलिंग क्वालिटी के हिसाब से खास बनाया। मेन इवेंट में हुए चैंपियनशिप मैच में जबरदस्त बवाल मचा। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं।
- AEW Rampage में हार्डी बॉयज़ और मार्क ब्रिस्को vs किप सेबियन, बुचर और ब्लेड
यह मैच काफी जबरदस्त रहा और सभी स्टार्स ने मिलकर अच्छे मूव्स का उपयोग किया। मैच में एक समय आया, जब किप सेबियन ने गलती से बुचर और ब्लेड पर किक लगा दी। मैट हार्डी ने फायदा उठाकर किप पर ट्विस्ट ऑफ फेट लगाया और जैफ हार्डी ने उन्हें Swanton बॉम्ब देकर धराशाई किया। मार्क ब्रिस्को ने सेबियन पर एल्बो ड्रॉप लगाया और पिन किया।
नतीजा: हार्डी बॉयज़ और मार्क ब्रिस्को की जीत हुई
बैकस्टेज इंटरव्यू में सैमी गुवेरा ने बताया कि वो AEW Dynamite में रिकी स्टार्क्स को हरा देंगे। WWE दिग्गज क्रिस जैरिको ने कहा कि अगर 6 फुट 10 इंच के मौजूदा टैग टीम चैंपियन बिग बिल ने दखल दिया, तो वो उनकी बेसबॉल बैट से हालत खराब करेंगे।
बैकस्टेज ऐना जे ने दावा किया कि वो हिकारू शिडा को हरा देंगी। हार्ली कैमरन ने आकर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और एंजेलो पार्कर को कान में कुछ बोला।
- AEW Rampage में विलो नाईटइंगेल और क्रिस स्टेटलैंडर vs लोकल सुपरस्टार्स
यह मैच काफी ज्यादा छोटा रहा। विलो नाईटइंगेल और क्रिस स्टेटलैंडर ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया। अंत में नाईटइंगेल ने एक लोकल स्टार पर स्पाइनबस्टर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद स्टोकली हैथवे ने सिर्फ क्रिस स्टेटलैंडर का हाथ ऊपर किया और यह चीज़ विलो को पसंद नहीं आई।
नतीजा: विलो नाईटइंगेल और क्रिस स्टेटलैंडर की जीत हुई
हार्डी बॉयज़ का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। इसी बीच प्राइवेट पार्टी ने आकर बताया कि वो अब मैट हार्डी से अलग होकर अपनी चीज़ें करना चाहते हैं। दोनों टीमों के बीच भविष्य के लिए मैच टीज़ हुआ।
- AEW Rampage में हिकारू शिडा vs ऐना जे
ऐना जे ने शुरुआत में दबदबा बनाया और लगातार अच्छा काम किया। बाद में हिकारू शिडा ने वापसी की और ऐना पर ब्रेनबस्टर लगाया। जे ने दोबारा वापसी की और वो अपना फिनिशर क्वीन स्लेयर लगाने गईं। हिकारू ने खुद को बचाया और ऐना पर अपना फिनिशर कटाना लगाकर पिन किया।
नतीजा: हिकारू शिडा की जीत हुई
जैफ जैरेट और जे लीथल के बीच बैकस्टेज बहस हुई। सोंजय दत्त और केरन जैरिको ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की।
- AEW Rampage में व्हीलर यूटा vs कमांडर (ROH Pure टाइटल मैच)
यह शो का सबसे अच्छा मैच रहा। व्हीलर ने शुरुआत में मोमेंटम हासिल किया और बाद के कमांडर ने यूटा पर डीडीटी लगाकर वापसी करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मैच में जबरदस्त धमाल मचा। अंत में व्हीलर यूटा ने कमांडर पर कोहनी द्वारा हमला किया और उन्होंने डबल रिस्ट लॉक में फंसाया। इसपर कमांडर ने टैपआउट किया और यूटा की जीत हुई
नतीजा: व्हीलर यूटा ने चैंपियनशिप रिटेन रखी
इस तरह से AEW Rampage का अंत हुआ।