AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। शो में इन-रिंग एक्शन पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया। फेमस फैक्शन के बीच दरार के संकेत मिले और मौजूदा चैंपियन जानलेवा हमले के कारण थोड़ी चोटिल नज़र आईं। WWE दिग्गज द हार्डी बॉयज़ (The Hardy Boyz) को जीत मिली। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- AEW Rampage में द हार्डी बॉयज़ और ब्रेस्ट फ्रेंड्स vs जेक हेगर, डेनियल गार्सिया और 2.0यह टैग टीम मैच काफी बेहतरीन साबित हुआ। दोनों ही टीमों ने मिलकर इस मैच द्वारा जरूर ही फैंस का दिल जीता है। अंत में जैफ हार्डी और डेनियल गार्सिया लीगल थे। हार्डी ने स्वॉन्टन बॉम्ब लगाया और पिन करके टीम को जीत दिलाई।नतीजा: द हार्डी बॉयज़ और ब्रेस्ट फ्रेंड्स की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज एडी किंग्सटन का इंटरव्यू हुआ। इसी बीच जैफ जैरेट, सतनाम सिंह और सोंजय दत्त ने आकर जे लीथल के लिए किंग्सटन से ROH टाइटल मैच मांगा। एडी ने कहा कि लीथल को खुद को साबित करना होगा। स्टोकली हैथवे इसी बीच आए और सोंजय दत्त के कान में कुछ बोला और इसी कारण भारतीय सुपरस्टार खुश हो गए। - क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा vs लेवी शापिरो और वाइज गाय रुइज़क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा ने पूरी तरह से मैच में डॉमिनेट किया। कास्टगनोली ने लेवी को उठाकर घुमाया और व्हीलर यूटा ने ड्रॉपकिक लगाई। यूटा ने क्लॉडियो के कंधों पर चढ़कर लेवी पर जबरदस्त स्प्लैश दिया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा की जीत हुई View this post on Instagram Instagram PostAEW Rampage में बैकस्टेज जेक हेगर और उनके साथियों का इंटरव्यू हुआ। डेनियल गार्सिया ने हार का कारण बाकी सदस्यों को बताया। उनके बीच बहस हुई और गार्सिया चले गए। - कमांडर vs पेंटा एल जीरो एम vs लिंस डोराडो vs जॉनी टीवी (ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेडर्स मैच)यह फैटल 4 वे मैच कई हाई-फ्लाइंग मूव्स से भरा हुआ था। चारों स्टार्स ने मिलकर इसे खास बनाया। अंत में कमांडर ने पेंटा एल जीरो एम, लिंस डोराडो और जॉनी टीवी पर रिंग के बाहर डाइव लगाई। वो लिंस को रिंग में लेकर आए और रोप्स पर से उनपर 450 स्प्लैश लगाते हुए पिन किया।नतीजा: कमांडर की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postओर्टिज़ ने बैकस्टेज सैगमेंट में सैंटाना की बेइज्जती की और उनकी हालत खराब करने का दावा किया। - AEW Rampage में हिकारू शिडा और क्रिस स्टेटलैंडर vs नायला रोज़ और मरीना शफियरमैच के पहले ही नायला रोज़ और मरीना शफियर ने हिकारू शिडा और क्रिस स्टेटलैंडर पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी कारण मौजूदा TBS चैंपियन क्रिस थोड़ी चोटिल नज़र आईं। मैच शुरू हुआ और ज्यादातर समय हिकारू शिडा ने ही हील स्टार्स से लड़ाई की। स्टेटलैंडर ने भी जरूर प्रभावित किया। अंत में शिडा ने मरीना पर सराया का फिनिशर नाईट कैप लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: हिकारू शिडा और क्रिस स्टेटलैंडर की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत हुआ।