AEW: AEW Rampage का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत धमाकेदार रहा, जिसमें एक चैंपियन ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। 8-मैन टैग टीम मैच के जबरदस्त एक्शन के अलावा मेन इवेंट मैच ने भी फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं AEW Rampage में इस हफ्ते क्या-क्या दिलचस्प चीज़ें देखने को मिलीं।AEW Rampage रिजल्स:-हुक और ईथन पेज के बीच FTW चैंपियनशिप मैच लड़ा गया। इस मैच में फॉल्स काउंट एनीवेयर की शर्त को भी शामिल किया गया, इसलिए उन्होंने खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे की बुरी हालत की। दोनों ने क्राउड के बीच जाकर भी एक-दूसरे को जमकर पीटा। वहीं मैच का अंत तब हुआ जब हुक ने सबमिशन मूव लगाया, जिसके खिलाफ पेज ने टैप आउट कर दिया। मैच के बाद भी हुक ने पेज को टेबल पर टी-बोन मूव लगाया।All Elite Wrestling@AEW#AndSTILL!!!#FTW Champion @730Hook retains the title here on #AEWRampage LIVE on TNT!534104#AndSTILL!!!#FTW Champion @730Hook retains the title here on #AEWRampage LIVE on TNT! https://t.co/mRRHf5odWR-Rampage में WWE के बेचे जाने का जिक्र किया गया।-द अक्लेम्ड, डैडी मैजिक और कूल हैंड ने टीम बनाकर द इन्फेंट्री, बॉबी ऑर्लेंडो और LSG की टीम को 8-मैन टैग टीम मैच में हराया। कास्टर और बोवेंस ने मैच के दौरान मैजिक और हैंड को धोखा देने के संकेत दिए, लेकिन ऐसा नहीं किया और अंत में बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद जेक हेगर ने मैजिक को स्पाइनबस्टर दिया, JAS ने द अक्लेम्ड को निशाना बनाया वहीं मेनार्ड और पार्कर ने बोवेंस को धराशाई किया।All Elite Wrestling@AEWThe victory celebrations did not last long at all, as @TheDaddyMagic, @TheAngeloParker and @RealJakeHager launch an unprovoked attack on @RealBillyGunn and #TheAcclaimed @PlatinumMax @bowens_officialWatch #AEWRampage LIVE on TNT!18757The victory celebrations did not last long at all, as @TheDaddyMagic, @TheAngeloParker and @RealJakeHager launch an unprovoked attack on @RealBillyGunn and #TheAcclaimed @PlatinumMax @bowens_officialWatch #AEWRampage LIVE on TNT! https://t.co/ZK8AYPbdPI-जिम रॉस ने बताया कि स्केटबोर्डिंग करते हुए डार्बी एलिन को गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, लेकिन चोट के बावजूद वो मैच लड़ेंगे।-ली मोरिआर्टी ने मैच में डार्बी एलिन के पेट के हिस्से को निशाना बनाया। एलिन ने धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए बढ़त बनाई, लेकिन बिग बिल के आने से उनका ध्यान भटक गया, जिसका फायदा उठाकर मोरिआर्टी ने सुपलेक्स लगाया। इसके बावजूद एलिन ने हार नहीं मानी और अंत में अपना फिनिशर लगाकर जीत प्राप्त की।-मैच के बाद स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने एलिन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन एलिन ने इनकार कर दिया। इस बीच ब्रायन केज ने पीछे से आकर एलिन पर हमला कर दिया।All Elite Wrestling@AEWCoffin Drop and @DarbyAllin captures the win!Watch #AEWRampage LIVE on TNT!27175Coffin Drop and @DarbyAllin captures the win!Watch #AEWRampage LIVE on TNT! https://t.co/acvvWuex3l-जेड कार्गिल और टाया वैलकिरी के बीच Road to Valhalla मूव को लेकर बहस हुई। अंत में दोनों ने एक-दूसरे को कोर्ट में जाने की धमकी दी।-AEW Rampage के मेन इवेंट में जूलिया हार्ट और ऐना जे का मैच हुआ, जिसमें बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। मैच के अंतिम क्षणों में जूलिया ने जबरदस्त तरीके से मूनसॉल्ट लगाया, मगर ऐना जे किसी तरह मैच में बनी रहीं। इस बीच रेफरी की नज़रों से बचते हुए जूलिया ने ऐना की आंखों में ब्लैक मिस्ट डाल दिया और बेईमानी करते हुए जीत अपने नाम की।All Elite Wrestling@AEWWith the black mist, @thejuliahart gets the victory in the main event of #AEWRampage LIVE on TNT!#AEWBOTB6 starts RIGHT NOW!579126With the black mist, @thejuliahart gets the victory in the main event of #AEWRampage LIVE on TNT!#AEWBOTB6 starts RIGHT NOW! https://t.co/IpOO2SDfwuWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।