AEW Rampage रिजल्ट्स: मौजूदा चैंपियन का बहुत बड़ा ऐलान, फेमस Superstar की मेन इवेंट में हुई हार

AEW Rampage के एपिसोड का मेन इवेंट मैच अच्छा रहा
AEW Rampage के एपिसोड का मेन इवेंट मैच अच्छा रहा

AEW Rampage Results: AEW रैमपेज (Rampage) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी साधारण रहा। AEW ने क्रिस जैरिको (Chris Jericho) के अलावा बड़े स्टार्स को बुक नहीं किया लेकिन रेसलिंग क्वालिटी शो में जबरदस्त रही। शो की शुरुआत में पेंटा एल ज़ीरो एम (Penta El Zero M) ने बड़ी जीत दर्ज की और मेन इवेंट मुकाबला भी देखने लायक रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

AEW Rampage रिजल्ट्स

- पेंटा एल ज़ीरो एम ने एक सिंगल्स मैच में बुचर का सामना किया और उनपर बड़ी जीत दर्ज की।

Ad

- WWE दिग्गज क्रिस जैरिको ने अपने पार्टनर्स के साथ एंट्री की। उन्होंने कमेंट्री टेबल पर मौजूद मैट मेनार्ड को सही तरह से अपना काम करने की सलाह दी।

- द अक्लेम्ड के मैक्स कास्टर और एंथनी बोवेंस ने हंटर ग्रे और परवीज़ को टैग टीम मैच में पराजित किया।

Ad

- शेन टेलर प्रमोशन ने बैकस्टेज प्रोमो कट करते हुए मार्टिन ब्रदर्स का मजाक बनाया और बताया कि वो हमेशा ही चोटिल होते रहते हैं।

- गेट्स ऑफ एगनी ने प्राइवेट पार्टी का एक टैग टीम मैच में सामना किया। गेट्स ऑफ एगनी ने प्राइवेट पार्टी के आईसेहा कैसिडी को पावरबॉम्ब दिया और पिन करके जीत दर्ज की।

Ad

- एक वीडियो पैकेज द्वारा AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियन टोनी स्टॉर्म ने लेडी फ्रॉस्ट को धमकी दी और Collision में हराने का दावा किया।

- बुलेट क्लब गोल्ड ने नॉन-चैंपियनशिप टैग टीम मैच में क्रिस वाइल्ड, टायलर पैन और कालेब क्रश को हराया। जे वाइट ने प्रोमो कट करके बताया कि अब जूस रॉबिंसन ने वापसी कर ली है और उनका फैक्शन पहले की तरह मजबूत हो गया है। उन्होंने जूस को भी AEW यूनिफाइड ट्रियोज़ चैंपियन घोषित किया। चारों ही फ्री-बर्ड रूल के तहत चैंपियन हैं।

Ad

- Stardom रेसलर मिना शिराकावा ने सेरेना डीब का सामना मेन इवेंट में किया। दोनों के बीच मैच तगड़ा रहा लेकिन अंत में मिना का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की। टोनी स्टॉर्म और मरिया मे आईं। स्टॉर्म और मिना ने हाथ मिलाया और वो मरिया के साथ बैकस्टेज चली गईं।

इस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिल गया।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications