AEW Rampage: AEW रैमपेज (Rampage) का एपिसोड काफी साधारण रहा। इस शो में बड़े सुपरस्टार्स की कमी नज़र आई। हालांकि, इन-रिंग एक्शन के मामले में सुपरस्टार्स ने निराश नहीं किया। कई अच्छे मैच देखने को मिले। WWE दिग्गज हार्डी बॉयज़ के कारण फेमस सुपरस्टार्स के हाथ लगी निराशा। बिली गन (Billy Gunn) और द अक्लेम्ड (The Acclaimed) को बड़ी जीत मिली। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Rampage रिजल्ट्स- बैंडिडो और लूचा ब्रदर्स का ईथन पेज, बिग बिल और ली मोरिआर्टी से 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। यह मैच काफी तगड़ा रहा। अंत में WWE दिग्गज हार्डी बॉयज़ ने आकर ईथन पेज को उनके अनुसार काम करने को लेकर कहा। इससे पेज का ध्यान भटक गया और बैंडिडो ने फायदा उठाकर जबरदस्त मूव लगाया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद हार्डी बॉयज़ ने बैंडिडो और लूचा ब्रदर्स के साथ जीत को सेलिब्रेट किया। साथ ही हार्डी बॉयज़ ने ईथन पेज को आईसेहा कैसिडी के साथ डांस करने के लिए कहा।All Elite Wrestling@AEWBig Bill, Lee Moriarty & Ethan Page are keeping Bandido grounded!WATCH #AEWRampage on TNT@ReyFenixMx | @PENTAELZEROM | @bandidowrestler | @theleemoriarty | @OfficialEGO | @TheCaZXL11738Big Bill, Lee Moriarty & Ethan Page are keeping Bandido grounded!WATCH #AEWRampage on TNT@ReyFenixMx | @PENTAELZEROM | @bandidowrestler | @theleemoriarty | @OfficialEGO | @TheCaZXL https://t.co/Cacrh2k87e- QTV सैगमेंट देखने को मिला और यहां क्यूटी मार्शल ने बताया कि पावरहाउस हॉब्स सभी को बताएंगे कि AEW Collision किस लेवल का रहने वाला है।- पावरहाउस हॉब्स ने एक सिंगल्स मैच में कालेब क्रश को काफी आसानी से हरा दिया।All Elite Wrestling@AEWSpine on the pine!WATCH #AEWRampage on TNT@TrueWillieHobbs12542Spine on the pine!WATCH #AEWRampage on TNT@TrueWillieHobbs https://t.co/pYr8ba6ya8- आर्न एंडरसन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में अपने बेटे ब्रॉक की हेल्थ को लेकर जानकारी दी। साथ ही क्रिश्चियन केज और लूचा ब्रदर्स को चेतावनी दी। वार्डलो ने दावा किया कि वो दोनों हील स्टार्स की हालत खराब करेंगे लेकिन पहले उन्हें जेक हेगर को संभालना होगा।- बिली गन और द अक्लेम्ड ने एक टैग टीम मैच में लूथर, सर्पेंटिको और एंजेलिको का सामना किया। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला। अंत में गन और अक्लेम्ड को जीत मिली।All Elite Wrestling@AEWThe Acclaimed regain their momentum!WATCH #AEWRampage on TNT@PlatinumMax | @RealBillyGunn | @Bowens_Official | @KingSerpentico | @AngelicoAAA | #DrLuther12842The Acclaimed regain their momentum!WATCH #AEWRampage on TNT@PlatinumMax | @RealBillyGunn | @Bowens_Official | @KingSerpentico | @AngelicoAAA | #DrLuther https://t.co/i26hbWKhaC- स्टेज एरिया पर एक इंटरव्यू सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच जैफ जैरेट और उनके सभी साथी मौजूद थे। उन्होंने रेफरी ऑब्रे एडवर्ड्स पर निशाना साधा। मार्क ब्रिस्को ने एंट्री की और बताया कि उन्होंने एक 6 पर्सन टैग टीम मैच तय कराया है। इसमें जैफ जैरेट, कैरन जैरेट और जे लीथल का सामना मार्क ब्रिस्को, ऑब्रे एडवर्ड्स और पापा ब्रिस्को से होगा।- ब्रिट बेकर, मर्सेडीज़ मार्टिनेज़, स्काई ब्लू और नायला रोज़ के बीच AEW विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच हुआ। इस धमाकेदार मैच में सभी स्टार्स ने प्रभावित किया। अंत में स्काई ब्लू ने रोज़ पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। पूर्व AEW विमेंस चैंपियन ब्रिट बेकर की हार होना चौंकाने वाली चीज़ रही।All Elite Wrestling@AEWSkye Blue staying one step ahead so far!WATCH #AEWRampage on TNT@RealBrittBaker | @RealMMartinez | @NylaRoseBeast | @Skyebyee20856Skye Blue staying one step ahead so far!WATCH #AEWRampage on TNT@RealBrittBaker | @RealMMartinez | @NylaRoseBeast | @Skyebyee https://t.co/imS4JrDOjRइस तरह से AEW Rampage के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।