AEW Rampage में इस हफ्ते ब्रिट बेकर को हार का सामना करना पड़ा थाAEW Rampage में इस हफ्ते के शो के दौरान एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली। बता दें, इस हफ्ते के शो के दौरान रिहो (Riho), AEW विमेंस चैंपियन ब्रिट बेकर (Britt Baker) को पिन करने में कामयाब रही थीं। इस बड़ी जीत की वजह से रिहो को भविष्य में AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।जब इस हफ्ते Rampage के एपिसोड के लिए ब्रिट बेकर vs रिहो के मैच का ऐलान हुआ था तो ऐसा लगा था कि इस मैच में ब्रिट बेकर की जीत होगी। बता दें, AEW Double or Nothing 2021 में हिकारू शिडा को हराकर ब्रिट बेकर नई चैंपियन बनी थीं और इसके बाद से ही ब्रिट बेकर को हार नहीं मिली थी।All Elite Wrestling@AEWWOW! @riho_gtmv pins @RealBrittBaker and is now guaranteed a shot at the #AEW Women’s World Championship! Watch #AEWRampage NOW on @tntdrama9:06 AM · Nov 27, 20211323275WOW! @riho_gtmv pins @RealBrittBaker and is now guaranteed a shot at the #AEW Women’s World Championship! Watch #AEWRampage NOW on @tntdrama https://t.co/CeOjgTtCp1यही कारण है कि इस हफ्ते Rampage के एपिसोड के दौरान रिहो द्वारा ब्रिट बेकर को रोलअप के जरिए हराने की वजह से फैंस हैरान रह गए थे। जेमी हेयटर और रेबेल कई बार ब्रिट को हार से बचा चुकी हैं लेकिन वो इस बार ऐसा नहीं कर सकी। मैच के बाद रिहो रिंग से बाहर निकलकर अपनी जीत सेलिब्रेट करने लगीं। वहीं, ब्रिट मैच हारने की वजह से गुस्से में आ गईं और वो अपनी हार का जिम्मेदार रेफरी को ठहराने लगीं।AEW में ब्रिट बेकर को आखिरी बार कब पिन किया गया थाGeek With That 🤘🏳️‍🌈@GeekWithThat5. Lights Out Unsanctioned Match: Dr Britt Baker vs. Thunder RosaFinally got to sit down and watch it and exceeded the hype and reviews in my opinion. I think it's time for Britt Baker to win the title in AEW. Thunder Rosa is also always legit.4:35 AM · Mar 26, 20211035. Lights Out Unsanctioned Match: Dr Britt Baker vs. Thunder RosaFinally got to sit down and watch it and exceeded the hype and reviews in my opinion. I think it's time for Britt Baker to win the title in AEW. Thunder Rosa is also always legit. https://t.co/Uxcn4M5iYvAEW में सुपरस्टार्स के लिए ब्रिट बेकर को हराना आसान नहीं रहा है। बेकर को हिकारू शिडा के खिलाफ मिली टाइटल जीत के बाद से ही सिंगल्स मैचों में हार नहीं मिली थी। AEW विमेंस चैंपियन ब्रिट बेकर को आखिरी बार मार्च 2021 में सिंगल्स मैच में पिन किया गया था। यह एक लाइट्स आउट मैच था और इस मैच में ब्रिट बेकर का सामना थंडर रोजा से हुआ था। इस मैच में थंडर रोजा, ब्रिट बेकर को पिन करके मैच जीतने में कामयाब रही थीं।इस हफ्ते AEW Rampage में ब्रिट बेकर के ऊपर मिली जीत से रिहो को काफी मोमेंटम मिलेगा। यही नहीं, ब्रिट बेकर की हार की वजह से भविष्य में उनके रिहो के खिलाफ होने जा रहे मैच को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है।