AEW Rampage के पिछले हफ्ते के Slam Dunk एपिसोड को फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। बता दें, Rampage के इस एपिसोड के व्यूअरशिप में भारी गिरावट देखने को मिली लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस शो के 18-49 डेमोग्राफिक रेटिंग में बढ़ोतरी देखने को मिली। बता दें, AEW Rampage का Slam Dunk एडीशन टेप्ड एपिसोड था और WrestlingInc के रिपोर्ट्स की माने तो इस शो की व्यूअरशिप 471,000 रही थी।इससे एक हफ्ते पहले Rampage शो की व्यूअरशिप 549,000 रही थी और देखा जाए तो शो की व्यूअरशिप में 14.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। बता दें, इस शो के टाइमिंग में भी बदलाव देखने को मिला था और 10 बजे के बजाए इस शो को 7 बजे कराया गया था। इस शो के मेन इवेंट में ट्रेंट ब्रेटा vs जे व्हाइट का मुकाबला देखने को मिला था।Tony Khan@TonyKhanThank you to everyone who supports @AEW! Thanks to you @tntdrama gave us this great opportunity on @NBA All Star weekend up NEXT on TNT in a special start time 7pm ET/6pm CT/4pm PT #AEWRampage Slam Dunk with @JayWhiteNZ in via the Forbidden Door vs @trentylocks in the MAIN EVENT!5:14 AM · Feb 19, 20222053258Thank you to everyone who supports @AEW! Thanks to you @tntdrama gave us this great opportunity on @NBA All Star weekend up NEXT on TNT in a special start time 7pm ET/6pm CT/4pm PT #AEWRampage Slam Dunk with @JayWhiteNZ in via the Forbidden Door vs @trentylocks in the MAIN EVENT! https://t.co/RHPL43vDPvभले ही, AEW Rampage के व्यूअरशिप में भारी गिरावट दर्ज हुई हो लेकिन इस शो के डेमो रेटिंग में बढ़ोतरी देखने को मिली। Wrestlenomics के अनुसार, पिछले हफ्ते AEW Rampage शो की 18-49 डेमो रेटिंग 0.20 रही थी जबकि इससे एक हफ्ते पहले डेमो रेटिंग 0.19 रही थी। बता दें, पिछले हफ्ते Rampage के डेमो रेटिंग में 5.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली।इस हफ्ते AEW Rampage के एपिसोड में बड़ा टाइटल मैच देखने को मिलेगाJoseTheAssistant@JoseAssistantTHIS is what a CHAMPION looks like. This man has dedicated his LIFE to Wrestling.He is not a dirty skaterboi. He is not a trendy vlogger, and he certainly isn’t a goodwill shopping “cowboy”.Put ANY title on @AndradeElIdolo and he will carry it with style. #AEWRampage #aew6:20 AM · Feb 19, 20221057131THIS is what a CHAMPION looks like. This man has dedicated his LIFE to Wrestling.He is not a dirty skaterboi. He is not a trendy vlogger, and he certainly isn’t a goodwill shopping “cowboy”.Put ANY title on @AndradeElIdolo and he will carry it with style. #AEWRampage #aew https://t.co/MQzKlAQW4eसैमी गुवेरा इस हफ्ते AEW Rampage में TNT टाइटल डिफेंस जारी रखेंगे। इस बार सैमी गुवेरा को अपना टाइटल पूर्व NXT और यूएस चैंपियन एंड्राडे एल इडोलो के खिलाफ डिफेंड करना है। यह मैच इसलिए होने जा रहा है क्योंकि सैमी गुवेरा के डार्बी एलिन के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने के बाद एंड्राडे ने सैमी पर टाइटल बेल्ट से हमला कर दिया था। इसके बाद ही टोनी खान ने इस हफ्ते AEW Rampage के एपिसोड के लिए TNT चैंपियन सैमी गुवैरा vs एंड्राडे एल इडोलो का मैच बुक कर दिया था। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में सैमी, एंड्राडे को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहते हैं या फिर एंड्राडे इस मैच को जीतकर नए TNT चैंपियन बनेंगे।