AEW स्टार्स के WWE में आने पर अपडेट, कॉन्ट्रैक्ट को लेकर खुलासा, फैंस को करना पड़ेगा इंतजार?

एक टैग टीम के लिए AEW से WWE का सफर थोड़ा समय लेगा (Photos: WWE.com और Tony Khan Instagram)
एक टैग टीम के लिए AEW से WWE का सफर थोड़ा समय लेगा (Photos: WWE.com और Tony Khan Instagram)

AEW Superstars WWE Debut Delayed: WWE के लिए 2024 बेहद शानदार रहा है। इस साल दूसरी प्रमोशन में काम करने वाले कई रेसलर्स ने यहां डेब्यू किया है। ऐसी ही उम्मीद दो AEW सुपरस्टार्स को लेकर भी की जा रही थी लेकिन अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन्हें WWE का हिस्सा बनने में समय लगेगा। यहां बात हो रही है द लूचा ब्रदर्स (The Lucha Brothers) की, जो कि इस समय AEW का हिस्सा हैं। द लूचा ब्रदर्स में पेंटागन और फिनिक्स हैं और एक समय पर ऐसी खबरें थीं कि वह WWE का हिस्सा बनने वाले हैं।

उनकी मौजूदा डील अगस्त या सितंबर में AEW के साथ खत्म होने वाली थीं। AEW प्रेसिडेंट टोनी खान ने उन्हें ऑफर दिए पर वह सभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए। Fightful Select ने यह जानकारी दी है कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में अब और समय जोड़ दिया गया है। Wrestling Observer ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पेंटागन के कॉन्ट्रैक्ट में उनके लेग इंजरी के समय को जोड़ा गया। वहीं फीनिक्स के कॉन्ट्रैक्ट में 2021 के तीन, 2022 के चार और 2023 के छह महीने के गैप को जोड़ दिया गया है। उनके डेब्यू के लिए सभी को इंतजार करना पड़ेगा।

youtube-cover

WWE से पहले AEW में अब तक कैसा रहा है लूचा ब्रदर्स का सफर?

2019 में द लूचा ब्रदर्स AEW का हिस्सा बने थे। यह दोनों पिछले कई सालों से वहीं पर काम कर रहे हैं और इसके साथ ही वो अलग-अलग छोटे प्रमोशन में भी नजर आ जाते हैं। यह दोनों AEW में अब तक एक ही बार AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन तथा पैक के साथ मिलकर वर्ल्ड ट्रियोज़ टैग टीम चैंपियन रहे हैं। रे फीनिक्स एक बार AEW इंटरनेशनल चैंपियन रहे हैं, जबकि उनके भाई पेंटागन अभी तक यह कारनामा नहीं कर सके हैं। रे और पेंटा का काम बेहद शानदार रहता है। यह दोनों सिर्फ AEW ही नहीं बल्कि Ring of Honor और CMLL में भी कई बार काम करते हुए नजर आ चुके हैं। इनके हाई फ्लाइंग एक्शन को देखते हुए फैंस जानते हैं कि अगर यह WWE में आएंगे तो इनके एक्शन से फैंस का आनंद होगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now