AEW स्टार एंड्राडे एल इडोलो (Andrade El Idolo) ने हाल ही में ट्विटर के जरिए WWE के मौजूदा चैंपियन क्वीन जेलिना (Queen Zelina) को उनके जन्मदिन पर खास संदेश देते हुए उन्हें विश किया है। बता दें, जब एंड्राडे WWE का हिस्सा हुआ करते थे तो वो लंबे समय तक जेलिना वेगा के साथ काम करते हुए दिखाई दिए थे।वर्तमान WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन जेलिना उस वक्त एंड्राडे की मैनेजर हुआ करती थीं और जेलिना कई मौकों पर एंड्राडे को मैच जीतने में भी मदद करते हुए दिखाई दी थीं। जेलिना और एंड्राडे ने ऑन-स्क्रीन करीब 3 सालों तक साथ काम किया था और अक्टूबर 2020 में इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी टूट गई थी। इसके कुछ महीने बाद एंड्राडे ने WWE छोड़ दिया था।“EL IDOLO” ANDRADE@AndradeElIdoloFeliz cumpleaños Muñeca!!! Hermana 👊🏼 @TheaTrinidad 🙏🏽👊🏼9:12 AM · Dec 28, 20212755136Feliz cumpleaños Muñeca!!! Hermana 👊🏼 @TheaTrinidad 🙏🏽👊🏼 https://t.co/a1wxO78MUbएंड्राडे ने ट्विटर पर एक एनिमिनेशन शेयर किया जिसमें उनके साथ जेलिना भी पोज दे रही थीं और इस पोस्ट के जरिए एंड्राडे ने जेलिना को अपनी बहन कहते हुए बर्थडे विश किया। जल्द ही, जेलिना ने एंड्राडे के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि एंड्राडे हमेशा उनके भाई रहेंगे और उन्हें विश करने के लिए जेलिना ने एंड्राडे को धन्यवाद दिया।👑 Ɋㄩ乇乇几 乙乇ㄥ丨几卂 👑@TheaTrinidadHermano🙏🏽 always #tranquilo 👊🏽 thank you! twitter.com/andradeelidolo…“EL IDOLO” ANDRADE@AndradeElIdoloFeliz cumpleaños Muñeca!!! Hermana 👊🏼 @TheaTrinidad 🙏🏽👊🏼9:21 AM · Dec 28, 2021141796Feliz cumpleaños Muñeca!!! Hermana 👊🏼 @TheaTrinidad 🙏🏽👊🏼 https://t.co/a1wxO78MUbHermano🙏🏽 always #tranquilo 👊🏽 thank you! twitter.com/andradeelidolo…बता दें, जेलिना के हसबैंड मलाकाई ब्लैक भी एंड्राडे की तरह AEW का हिस्सा हैं। यही नहीं, मलाकाई ब्लैक ने वर्तमान TNT चैंपियन कोडी रोड्स के साथ फ्यूड के दौरान कुछ वक्त के लिए एंड्राडे के साथ टीम भी बनाई थी।WWE सुपरस्टार क्वीन जेलिना ने हाल ही में AEW स्टार एंड्राडे और ट्रिपल एच को लेकर स्टोरी शेयर कीपिछले महीने क्वीन जेलिना ने AEW स्टार मलाकाई ब्लैक के साथ हुई शादी को लेकर बात की थी। इस दौरान जेलिना ने WWE NXT के दिनों से उनके, एंड्राडे और ट्रिपल एच की स्टोरी शेयर की। जेलिना ने खुलासा किया कि जब उन्होंने ट्रिपल एच को बताया था कि वो शादी करने वाली हैं तो ट्रिपल एच को लगा था कि जेलिना, एंड्राडे से शादी करने वाली हैं। इसके बाद जेलिना ने ट्रिपल एच की गलती सुधारते हुए कहा था कि वो एंड्राडे से नहीं बल्कि एलिस्टर ब्लैक से शादी करने वाली हैं।कई फैंस एक बार फिर जेलिना वेगा और एंड्राडे को साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं, हालांकि, वर्तमान समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के अलग-अलग रेसलिंग प्रमोशंस का हिस्सा होने की वजह से ऐसा होना नामुमिकन है।