Create

WWE News: "हम अब काफी खुश हैं"- Chris Jericho ने दिग्गजों के साथ फोटो शेयर करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया 

WWE छोड़कर AEW में खुद को स्थापित कर चुके हैं जैरिको
WWE छोड़कर AEW में खुद को स्थापित कर चुके हैं जैरिको

AEW के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिको (Chris Jericho) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वायरल हुई फोटो में जैरिको को कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स के साथ देखा जा सकता है जिन्होंने हालिया कुछ सालों में AEW ज्वाइन किया है। यह फोटो उस समय की है जब NXT का पहला सीजन शुरु हुआ था और इसे टैलेंट शो की बजाय डेवलेपमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। WWE स्टार्स NXT में आने वाले नए टैलेंट्स के मेंटोर के रूप में काम करते थे।

इस फोटो में जैरिको को मैट हार्डी, क्रिश्चियन केज, सीएम पंक और विलियम रीगल के साथ बैठे देखा जा सकता है। इनमें से सभी सुपरस्टार्स AEW ज्वाइन कर चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि जैरिको ने खुद इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और WWE पर निशाना साधा है।

इस इमेज को क्रॉप करके उस एक सुपरस्टार को बाहर कर दिया गया था जो अब भी WWE में ही हैं। डेनियल ब्रायन के मेंटर रहने वाले द मिज को इस फोटो से निकाल दिया गया है। ब्रायन ने भी बाद में AEW ज्वाइन कर लिया और उन्होंने इस शो में अपने वास्तविक नाम ब्रायन डेनियलसन का इस्तेमाल करना भी शुरु कर दिया है।

क्या AEW में एडी किंग्सटन से हाथ मिलाएंगे क्रिस जैरिको?

AEW Revolution में एडि किंग्सटन ने क्रिस जैरिको को हराया था। शो में दोनों के बीच काफी कड़ा मुकाबला हुआ था। इस मैच में एक शर्त जोड़ी गई थी कि यदि किंग्सटन मैच जीतते हैं तो जैरिको को उनसे हाथ मिलाना होगा और उन्हें बताना होगा कि वह उनकी इज्जत करते हैं।

दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से जैरिको ने अपने वादे को पूरा नहीं किया और बिना हाथ मिलाए ही रिंग से दूर चले गए। हालांकि, Dynamite में जैरिको के पास एक और मौका होगा जब वह किंग्सटन को चैलेंज करके अपना बदला पूरा करने की कोशिश करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment