Roman Reigns: AEW टैग टीम चैंपियन डैक्स हार्वुड (Dax Harwood) ने हाल ही में कहा कि बेहतर स्टोरीलाइन के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के हाथों अपने टाइटल्स हार जाने चाहिए थे। बता दें, कोडी रोड्स WrestleMania में रोमन रेंस को हराने के काफी करीब आ गए थे। रोमन अपने भाईयों द उसोज़ (The Usos) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की मदद से किसी तरह अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन कर पाए थे।डैक्स हार्वुड ने FTR पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए कहा-"मैंने लोगों को कहते हुए सुना कि कोडी को ज्यादा मुश्किलों से पार पाना चाहिए था। उन्हें टॉर्न पेक्टोरल इंजरी हो गई थी। एरीना में हजारों लोगों ने यह देखा था। पे-पर-व्यू पर लाखों लोगों ने यह देखा था। मुझे नहीं पता है कि आप इससे ज्यादा मुश्किलों से गुजर सकते हैं। अगर आप इस स्टोरीलाइन को रोचक बनाना चाहते थे तो उनके WWE में पिछले रन के वीडियो पैकेज को दिखाना चाहिए था कि उन्हें किस चीज़ से गुजरना पड़ा था।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate Roman Reigns vs Cody Rhodes on a scale of 1-5.#WWE #WrestleMania2654153Rate Roman Reigns vs Cody Rhodes on a scale of 1-5.#WWE #WrestleMania https://t.co/EB7af1jYQBउन्होंने आगे कहा-"WWE छोड़ने से पहले कोडी रोड्स स्टारडस्ट हुआ करते थे। दिखाएं कि किस तरह उन्होंने इसे पीछे छोड़ते हुए खुद को मेन इवेंट के स्तर का स्टार बनाया और वो टॉप पर पहुंचे। अच्छे लोगों का कुछ मौकों पर जीतना सही होता है। मेरे हिसाब से WrestleMania में कोडी रोड्स को रोमन रेंस को हराना चाहिए था।"कोडी रोड्स ने WWE Backlash के लिए दिया बहुत बड़ा चैलेंजSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Will Brock Lesnar accept Cody Rhodes' challenge?#WWE #WWERaw12623Will Brock Lesnar accept Cody Rhodes' challenge?#WWE #WWERaw https://t.co/0BqaYVHS2tWWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स का काफी शानदार सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर का जिक्र किया था। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते Raw में कोडी रोड्स पर हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। अगर कोडी रोड्स के सैगमेंट की बात की जाए तो उन्होंने इस दौरान WrestleMania में मिली हार का जिम्मेदार खुद को ठहराया।यही नहीं, कोडी रोड्स ने कहा कि उन्हें ब्रॉक लैसनर से डर लगता है और अंत में उन्होंने लैसनर को WWE Backlash में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स को रोमन रेंस का दोबारा सामना करने से पहले ब्रॉक लैसनर नाम की चुनौती से निपटना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।