Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का यूनिवर्सल टाइटल रन 1000 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और लंबे समय तक उन्होंने रोस्टर को डॉमिनेट किया था। मगर पिछले कुछ महीनों में उनकी मुश्किलें बढ़ी हैं और अब AEW में काम कर रहे दिग्गज रेसलर मार्क हेनरी (Mark Henry) ने ट्राइबल चीफ के डाउनफॉल को लेकर बड़ा बयान दिया है।Busted Open Radio पॉडकास्ट पर मार्क हेनरी ने कहा कि WrestleMania 40 में कोडी रोड्स और Roman Reigns का मैच जरूर होना चाहिए। उन्होंने कारण बताते हुए कहा:"WrestleMania 39 में उनके मैच के दौरान एनर्जी लेवल को देखते हुए उनका WrestleMania 40 में रीमैच जरूर होना चाहिए। अब भी लोगों को इस मैच की उम्मीद है क्योंकि उस कहानी को अब तक कोई भूला नहीं है। हालांकि इसे बिल्ड करना थोड़ा कठिन हो सकता है, लेकिन ये कहानी का ही एक हिस्सा होगा।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Yay or Nay?#WWERaw #WWE #RomanReigns #CodyRhodes6025316Yay or Nay?#WWERaw #WWE #RomanReigns #CodyRhodes https://t.co/0241l7PV4Jआपको बता दें कि काफी लोग WrestleMania 39 में रोमन की कोडी रोड्स के खिलाफ हार की उम्मीद करने लगे थे, लेकिन अंत में उन्हें हार झेलनी पड़ी। वहीं ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि अगले साल मेनिया में कोडी vs रेंस मैच पर विचार किया जा रहा है, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि आगे चलकर परिस्थितियां क्या मोड लेती हैं।Cody Rhodes ने WWE SummerSlam 2023 के लिए Brock Lesnar को चैलेंज कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes wants a rubber match against @BrockLesnar at SUMMERSLAM!#WWERaw #WWE34736.@CodyRhodes wants a rubber match against @BrockLesnar at SUMMERSLAM!#WWERaw #WWE https://t.co/D5YG8qqKoZकुछ समय पूर्व SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स vs Roman Reigns रीमैच की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन अब रोड्स को लेकर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। Raw के हालिया एपिसोड में द अमेरिकन नाईटमेयर ने SummerSlam के लिए अपने पुराने प्रतिद्वंदी ब्रॉक लैसनर को चैलेंज किया है।अब देखना दिलचस्प होगा कि द बीस्ट इस चुनौती का क्या जवाब देते हैं। दूसरी ओर SummerSlam में रोमन रेंस और जे उसो की भिड़ंत निश्चित दिखाई दे रही है। जे उसो, वही सुपरस्टार हैं जिन्होंने Money in the Bank 2023 में ट्राइबल चीफ की साढ़े 3 साल से चली आ रही पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत किया था। मगर ये तो समय ही बताएगा कि कोडी रोड्स को भविष्य में रोमन के खिलाफ रीमैच कब मिल पाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।