WWE दिग्गज Roman Reigns को लेकर AEW Superstar ने किया बड़ा खुलासा, साल 2013 की एक क्लिप पर किया चौंकाने वाला कमेंट 

Pankaj
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर आई प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर आई प्रतिक्रिया

Roman Reigns: AEW सुपरस्टार डस्टिन रोड्स (Dustin Rhodes) ने इस बार WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

WWE Battleground 2013 में डस्टिन रोड्स (WWE में गोल्डस्ट) और कोडी रोड्स का मुकाबला द शील्ड के साथ हुआ था। भाइयों ने द शील्ड को हरा दिया और इस तरह अपने WWE करियर को बचा लिया। मैच में शर्त थी कि अगर शील्ड जीत जाती तो रोड्स परिवार को WWE से बाहर कर दिया जाता।

डस्टिन रोड्स ने हाल ही में उस समय की एक क्लिप देखी, जिसमें वो खुद और रोमन रेंस नज़र आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेंस ने करियर को खतरे में डालने वाले मूव को अपनी चाल से टाल दिया।

WWE में Roman Reigns को हील के रूप में मिली बहुत सफलता

रोमन रेंस का करियर अब पूरी तरह बदल गया है। साल 2020 से पहले फेस के रूप में कंपनी ने उन्हें बहुत पुश दिया। रेंस ने बहुत मेहनत की लेकिन वो फैंस के दिल में जगह नहीं बना पाए। अगस्त, 2020 में रेंस ने हील टर्न लिया। एक हफ्ते बाद उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल भी हासिल की। पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए।

रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में हजार दिन से ज्यादा हो गए। कोई भी उन्हें अभी तक नहीं हरा पाया। अपने इस टाइटल रन में वो कई दिग्गजों को हरा चुके हैं। गोल्डबर्ग, ऐज, ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों को वो हरा चुके हैं। WrestleMania 39 में लगा था कि कोडी रोड्स उनकी बादशाहत खत्म कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस समय उनके फैक्शन द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन भी मजेदार चल रही है। इस स्टोरीलाइन में आने वाले समय में बहुत बवाल देखने को मिलेगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रेंस एंट्री करेंगे। जिमी उसो और जे उसो को लेकर उनका अगला कदम क्या होगा इस पर सभी की नजरें रहेंगी। वो कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। Money in the Bank 2023 के लिए बड़े मैच का ऐलान भी किया जा सकता है।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment