ऑल एलीट रैसलिंग के सुपरस्टार क्रिस जैरिको हाल ही में जिम नॉर्थ और सैम रॉबर्ट्स रेडियो शो पर आये थे और जैरिको ने कई मुद्दों पर बात की। जैरिको ने बताया कि अब उनके शो (पोडकास्ट) में किसी WWE सुपरस्टार को आने की इजाज़त नहीं है। साथ उन्होंने ये भी खुलासा किया कि WWE ने उन्हें बैन कर दिया है।
जैरिको ने से बताया कि आखिर पूरा माजरा क्या है:
मैंने विंस मैकमैहन से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन मुझे ऐसे लगता है कि मैं यहां सबसे बड़े दुश्मन के तौर पर देखा जाता हूँ। मुझे कंपनी के इतिहास से अलग कर दिया गया है।
एक दिन मैंने पूछा कि क्या मैं WrestleMania 35 को प्रमोट करने के लिए आपके कुछ स्टार्स का पोडकास्ट कर सकता हूँ तो मुझे मना कर दिया गया और कहा गया कि 'ये सही नहीं है क्योंकि आप AEW में हैं।' मुझे WWE से बैन कर दिया गया है।
जैरिको ने खुद को WWE द्वारा कई ऑनलाइन वीडियोज़ से निकाले जाने की भी बात की।
मैं जानता हूँ कि उन्होंने कुछ वीडियोज़ को हटा दिया है जिसमें मैं प्ले कर रहा हूँ। और उन्होंने ऐज और क्रिश्चियन के उन शोज़ को एडिट कर दिया जिसमें मैं था।
क्रिस जैरिको रैसलिंग की दुनिया के एक जानी-मानी हस्ती हैं। उनका प्रोफेशनल रैसलिंग इतिहास भी काफी शानदार रहा है। जैरिको WCW में एक मशहूर क्रूज़रवेट रहे और साथ WWE के लिए उन्होंने कई मेन इवेंट करे। इस दौरान कई बार क्रिस जैरिको वर्ल्ड टाइटल जीतने का मौका भी मिला।
इस साल की शुरुआत में जैरिको ने AEW के साथ डील साइन कर ली और कहा कि ये उनके जीवन की सबसे बड़ी डील है। आपको बता दें कि क्रिस जैरिको एक पोडकास्ट भी चलाते हैं जिसमें कई बड़े WWE सुपरस्टार्स आते हैं।
क्रिस जैरिको AEW के साथ एक नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये पूर्व WWE हैवीवेट चैंपियन अब भी एक बहुत ज़्यादा मशहूर चेहरा है और ये AEW के लिए एक महत्वपूर्ण खोज साबित होंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं