"मेरा The Undertaker के खिलाफ किसी बड़े WWE इवेंट में मैच लड़ने का सपना अधूरा ही रह गया" - टॉप AEW Superstar ने निराशा की जाहिर 

द अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं
द अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं

The Undertaker: द अंडरटेकर (The Undertaker) अपने WWE करियर के दौरान कई यादगार मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। AEW सुपरस्टार क्रिस जैरिको (Chris Jericho) ने हाल ही में खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि WWE के किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में उनका द अंडरटेकर के खिलाफ मैच नहीं हो पाया। द अंडरटेकर की तरह क्रिस जैरिको का भी WWE में करियर काफी लंबा रहा था।

Ad

इसके बावजूद किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच नहीं हो पाना हैरान करता है। द अंडरटेकर और क्रिस जैरिको कई बार रिंग शेयर कर चुके हैं लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स फिउड देखने को नहीं मिल पाया। क्रिस जैरिको ने हाल ही में अपने Talk is Jericho पॉडकास्ट पर एक लाइव Q&A सेशन के दौरान बात करते हुए कहा-

"हमारे बीच मैच नहीं हुआ। द अंडरटेकर और मेरे बीच कभी भी पे-पर-व्यू में मैच नहीं हुआ। क्योंकि जब वो SmackDown का हिस्सा थे तो मैं Raw में था और इसके बाद भी हम दोनों अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा बने रहे। हर बार हमारा फेस-ऑफ काफी शानदार रहा था।"
youtube-cover
Ad

क्रिस जैरिको ने आगे कहा-

"मैंने एक बार Elimination Chamber में द अंडरटेकर से टाइटल भी जीता था लेकिन हमारे बीच कभी पे-पर-व्यू सिंगल्स मैच और फिउड नहीं हुआ, WWE इतिहास में इतने बड़े मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए था क्योंकि हमारी स्टोरी और एंगल काफी बेहतरीन होता।"

AEW सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने WWE WrestleMania 29 में मैच से पहले द अंडरटेकर से सलाह ली थी

youtube-cover
Ad

क्रिस जैरिको ने WrestleMania 29 में फैंडांगो के खिलाफ मैच के लिए द अंडरटेकर से सलाह ली थी। बता दें, क्रिस जैरिको को फैंडांगो का नाम पुकारने में दिक्कत होने के बाद इस फिउड की शुरूआत हुई थी। क्रिस जैरिको ने अपने पॉडकास्ट पर कहा कि शुरूआत में इस एंगल को लेकर उनके मन में संदेह था।

बता दें, द अंडरटेकर ने क्रिस जैरिको को अपना काम करने की सलाह दी थी। इसके बाद क्रिस जैरिको ने ना केवल फैंडांगो को फैंस के बीच लोकप्रिय होने में मदद की थी बल्कि वो WrestleMania 29 में फैंडांगो से हार भी गए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications