AEW Superstar कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल ही में WWE लैजेंड द अंडरटेकर (The Undertaker) को लेकर अपनी राय दी। इस दौरान उन्होंने डैडमैन की जमकर तारीफ की। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि द अंडरटेकर रेसलिंग इंडस्ट्री में मौजूद सबसे सम्मानित दिग्गजों में शामिल हैं। दूसरे प्रमोशंस में मौजूद सुपरस्टार्स भी फिनोम का काफी सम्मान करते हैं। वर्तमान TNT चैंपियन कोडी रोड्स के मन में भी द अंडरटेकर के प्रति काफी सम्मान है।Brandon Walker@BWalkerSECI sat down with @AEW star @CodyRhodes for 30 minutes to discuss everything from belt bags to his biggest regret so far in AEW. This video is has wit, charm and it also has Cody Rhodes. Subscribe to @rasslin on YouTube.Watch here: m.youtube.com/watch?v=Wqnmmi…1:39 AM · Jan 7, 2022493I sat down with @AEW star @CodyRhodes for 30 minutes to discuss everything from belt bags to his biggest regret so far in AEW. This video is has wit, charm and it also has Cody Rhodes. Subscribe to @rasslin on YouTube.Watch here: m.youtube.com/watch?v=Wqnmmi… https://t.co/L5kD0jcGb1Barstool Rasslin' के ब्रैंडन वॉकर के साथ बात-चीत के दौरान कोडी रोड्स ने कई टॉपिक्स पर चर्चा की और इस दौरान कोडी ने इस बारे में भी बात की कि किस तरह द अंडरटेकर अपने पूरे करियर के दौरान WWE में टॉप पर बने रहे। AEW सुपरस्टार ने द अंडरटेकर के हमेशा चर्चा का विषय बने रहने और फैंस की उनमें रूचि कम ना होने देने के लिए उनकी काफी तारीफ की। कोडी रोड्स ने कहा-" द अंडरटेकर की जर्नी काफी अनोखी है, अगर आप देखे कि टॉप पर बने रहने के लिए उन्होंने कितना कुछ किया है, अटैंशन बनाए रखना, हर हफ्ते चर्चा का विषय बने रहना। यह असली चीज़ है जो हम करते हैं, यह हमारे इंडस्ट्री, स्पोर्ट्स का असल हिस्सा है, इसी तरह हमलोग एंटरटेनमेंट को जारी रखते हैं।"जब AEW स्टार कोडी रोड्स के लिए WWE लैजेंड द अंडरटेकर भगवान बन गएJuan@JuanSerafin_If this year's Wrestlemania Boneyard match was truly The Undertaker's last match, then it was one badass way to finish your career #ThankYouTaker #TheLastRide1:26 AM · Jun 22, 2020977159If this year's Wrestlemania Boneyard match was truly The Undertaker's last match, then it was one badass way to finish your career #ThankYouTaker #TheLastRide https://t.co/LPDE9236BFकुछ साल पहले AEW सुपरस्टार कोडी रोड्स ने 2008 Royal Rumble मैच में WWE लैजेंड द अंडरटेकर के साथ हुए एक घटना के बारे में जिक्र किया था। TNT चैंपियन ने उस घटना को याद करते हुए बताया था कि किस तरह द अंडरटेकर ने बड़ा स्टार होने के बावजूद भी WWE Royal Rumble मैच के दौरान स्पॉटलाइट उन्हें दे दिया था।कोडी ने यह भी दावा किया था कि उस मैच के बाद फिनोम उनके लिए भगवान जैसे हो गए थे। बता दें, द अंडरटेकर ने WWE WrestleMania 36 में बोनयार्ड मैच में एजे स्टाइल्स को हराया था। यह डैडमैन का आखिरी मैच साबित हुआ था और इसके बाद उन्होंने Survivor Series 2020 में अपने लैजेंडरी करियर को अलविदा कह दिया था।