AEW सुपरस्टार फ्रैंकी कजारियन (Frankie Kazarian) ने हाल में WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ सालों पहले हुए अपने मैच के बारे में बात की। कजारियन रेसलिंग जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार नहीं बन पाए लेकिन उनके पास 24 साल का अनुभव है। फ्रैंकी ने ढेरों प्रमोशन्स में अपनी जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया हुआ है।
उन्होंने कई सालों तक TNA (IMPACT Wrestling) में काम काम किया और सफलता हासिल की। साथ ही वो AEW में कदम रखने वाले कुछ शुरुआती रेसलर्स में से एक थे। उन्होंने कई दिग्गजों के खिलाफ अपने लंबे करियर में मैच लड़ा है। इसी दौरान उनका जॉन सीना के खिलाफ मैच हुआ है।
AEW सुपरस्टार ने जॉन सीना को लेकर कही बड़ी बात
कुछ समय पहले फ्रैंकी कजारियन ने ट्विटर पर एक शानदार फोटो पर प्रतिक्रिया दी जिसमें वो और जॉन सीना नजर आ रहे हैं। असल में यह तस्वीर 2003 की है जब दोनों का मुकाबला Ultimate Pro Wrestling (UPW) में हुआ था। SCU के पूर्व सदस्य ने तस्वीर को रीट्वीट किया और दिग्गज को एक भावुक संदेश दिया।
कजारियन ने अपने ट्वीट में जॉन सीना की तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा:
"पहले दिन से जॉन सीना परिपूर्ण व्यक्ति रहे हैं। शुरुआत से आज तक किसी ने जॉन सीना के जितनी कठोर मेहनत नहीं की है। उन्होंने इस चीज़ में मेहनत की है। उन्होंने इस चीज़ को कमाया है और उन्हें कोई चीज़ सामने से नहीं दी गई है।"
किसी को नहीं पता होगा कि जॉन सीना और फ्रैंकी कजारियन ने कभी मैच भी लड़ा है। इस मैच में कजारियन को DQ द्वारा एक बड़ी जीत मिली थी। यह इन दोनों ही सुपरस्टार्स का पहला और अंतिम मैच था। बाद में दोनों कभी भी आमने-सामने नहीं आए। थोड़े समय तक WWE में काम करने के बाद कजारियन ने TNA में कदम रखा।
सालों तक उन्होंने इसी कंपनी में काम किया वहीं जॉन सीना WWE के साथ बने रहे और बाद में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। सीना अभी हॉलीवुड में काम कर रहे हैं वहीं कजारियन AEW में लड़ते हुए दिखाई दे रहे है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।