John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) चाहे आज एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर नज़र आते हों, लेकिन प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में उनका नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है। उनके साथ काम करने वाले अधिकतर रेसलर्स, जॉन के लिए अच्छी बात कहते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन मौजूदा AEW सुपरस्टार जेक हेगर (Jake Hager) उनमें से एक नहीं हैं।साल 2010 में हेगर, क्रिस जैरिको को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे, उसी दौरान उनका सामना जॉन सीना से हुआ। एक समय पर उन्हें उस सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किए जाने का प्लान बनाया गया था जो जॉन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बन सकते थे, लेकिन द चैम्प को ये आयडिया रास नहीं आया।कुछ समय पहले Talk is Jericho पॉडकास्ट पर हेगर ने कहा था कि:"हेगर द्वारा क्रिस जैरिको पर कैश-इन किए जाने से एक दिन पहले मैंने Raw में संकेत दिए थे कि मैं जॉन पर ब्रीफ़केस से अटैक करने वाला हूं। उसके बाद हमारा एक यादगार प्रोमो सैगमेंट हुआ, मगर बाद में पता चला कि उन्होंने मेरे उनकी चैंपियनशिप के लिए कैश-इन के आयडिया को ठुकरा दिया है, लेकिन हमने उसके बारे में बात नहीं की।"Instagram: AWrestlingHistorian@LetsGoBackToWCW3/28/2010Jack Swagger won Money In The Bank at #Wrestlemania XXVI from the University Of Phoenix Stadium in Glendale, Arizona.#JackSwagger #ChristianCage #DrewMcIntyre #MontelVontaviousPorter #DolphZiggler #Kane #KofiKingston #MattHardy #SheltonBenjamin #MITB #WWE #WWEHistory3/28/2010Jack Swagger won Money In The Bank at #Wrestlemania XXVI from the University Of Phoenix Stadium in Glendale, Arizona.#JackSwagger #ChristianCage #DrewMcIntyre #MontelVontaviousPorter #DolphZiggler #Kane #KofiKingston #MattHardy #SheltonBenjamin #MITB #WWE #WWEHistory https://t.co/RX3wf2r0nQपूर्व WWE सुपरस्टार जेक हेगर ने जॉन सीना और क्रिस जैरिको को लेकर अलग-अलग राय दीक्रिस जैरिको पर सफल कैश-इन के बाद जेक हेगर WWE में 79 दिनों तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद रे मिस्टीरियो के हाथों टाइटल हार गए थे। चाहे हेगर को जॉन सीना के साथ अच्छा अनुभव नहीं मिला हो, लेकिन वो जैरिको का बहुत सम्मान करते हैं।Instagram: AWrestlingHistorian@LetsGoBackToWCW3/30/2010Jack Swagger cashed in to defeat Chris Jericho to win the World Heavyweight Title on #Smackdown from the Thomas And Mack Center in #WWELasVegas, Nevada#JackSwagger #JakeHager #AllAmericanAmerican #WeThePeople #WorldHeavyweightTitle #BigGoldBelt #MITB #WWE #WWEHistory3/30/2010Jack Swagger cashed in to defeat Chris Jericho to win the World Heavyweight Title on #Smackdown from the Thomas And Mack Center in #WWELasVegas, Nevada#JackSwagger #JakeHager #AllAmericanAmerican #WeThePeople #WorldHeavyweightTitle #BigGoldBelt #MITB #WWE #WWEHistory https://t.co/2c12XfMqIAउन्होंने कहा:"मैं सच कहूं तो क्रिस, मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं, आप पर मुझे विश्वास है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आपने मुझे बताया कि क्या होने वाला है और आपने मेरे पास आकर कहा, 'बेहतर होगा कि यहां तुम कोई गलती ना करो।' आप उस समय बहुत सीरियस थे और अच्छे ढंग से चीज़ों को समझाया।"हेगर ने बताया कि उन्हें जैरिको का समझाने का तरीका इसलिए भी अच्छा लगा क्योंकि उनके पूर्व रेसलिंग कोच भी इसी तरह बात किया करते थे। आपको बता दें कि उन्होंने 2017 में WWE छोड़ने के बाद मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में कदम रखा और 2019 में AEW को जॉइन किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।