The Rock: WWE लैजेंड और हॉलीवुड आइकॉन द रॉक (The Rock) को फैंस रिंग में वापसी करके मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं। बता दें, हाल ही में AEW सुपरस्टार लांस आर्चर (Lance Archer) ने द रॉक को ललकराते हुए सभी को चौंका दिया। 45 साल के लांस आर्चर AEW जॉइन करने से पहले WWE में काम कर चुके हैं। इसके अलावा आर्चर जापानी रेसलिंग कंपनी NJPW में भी परफॉर्म कर चुके हैं।The Murderhawk Monster Lance Archer@LanceHoytHey @TheRock If you’re gonna be at @XFLRenegades game on Saturday. I’ll meet ya at the 50yd line! What say you?1257Hey @TheRock If you’re gonna be at @XFLRenegades game on Saturday. I’ll meet ya at the 50yd line! What say you? https://t.co/EZGQi9Rl4Aलांस आर्चर ने हाल ही में ट्विटर के जरिए द रॉक को नोटिस भेजते हुए Arlington Renegades के अपकमिंग मैच में शोडाउन के चैलेंज कर दिया। लांस आर्चर ने अपने ट्वीट में लिखा-"हेलो द रॉक। अगर आप शनिवार को Arlington Renegades के मैच के दौरान मौजूद रहेंगे। मैं आपसे 50yd line पर मिलूंगा। आपका क्या कहना है?"दिग्गज ने WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और द रॉक के बारे में की बातPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3The Rock be pulling up everywhere except WWE 124711100The Rock be pulling up everywhere except WWE 😂😂 https://t.co/3xVtYMQFOlद रॉक और रोमन रेंस WWE और हॉलीवुड फिल्म हॉब्स & शॉ में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में रिकी स्टीमबोट ने इस चीज़ को लेकर चर्चा की, कि रोमन रेंस ट्रेनिंग के दिनों में कैसे थे। उन्होंने कहा-"शायद वो उस स्कूल में सबसे अच्छे, सभ्य और विनम्र लोगों में से एक थे।"रिकी स्टीमबोट ने आगे कहा-"वो एक ऐसे इंसान हैं जो कि वो हर चीज़ करने के लिए तैयार थे जो कि उन्हें बेहतर बना सकती थी। वो द रॉक की परछाई नहीं बनना चाहते थे और उनके पास हॉलीवुड मूवी स्टार फेस था। और, इस वजह से वो गर्ल्स के बीच लोकप्रिय रहे हैं। लेकिन वो फैमिली मैन हैं और वो अपने परिवार, बच्चों के काफी करीब हैं।"लांस आर्चर भले ही AEW का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें कुछ वक्त से बुक नहीं किया गया है। AEW के NJPW के साथ वर्किंग रिलेशनशिप की वजह से पूर्व IWGP US हैवीवेट चैंपियन लांस आर्चर जापान में वापसी करने में कामयाब रहें। वहीं, द रॉक के WrestleMania 39 में रोमन रेंस का सामना करने की अफवाह थी लेकिन अब यह मैच नहीं होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।