Matt Hardy & Triple H: WWE दिग्गज मैट हार्डी (Matt Hardy) के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो इस समय AEW का हिस्सा बने हुए हैं लेकिन WWE में भी उन्होंने काफी सालों तक काम किया है। उन्होंने ट्रिपल एच (Triple H) को लेकर बड़ी बात कही है। थोड़े समय पहले ही मैट हार्डी ने Daily Mail को इंटरव्यू दिया। View this post on Instagram Instagram Postइसी बीच AEW सुपरस्टार ने बताया कि विंस मैकमैहन ने उनके इन-रिंग करियर को लेकर उम्मीद छोड़ दी थी। विंस साफ तौर पर मैट को एक प्रोड्यूसर बनाना चाहते थे। मैट ने कहा,"मुझे लगता है कि विंस मैकमैहन ने मुझे लेकर उनका मन बना लिया था। वो चाहते थे कि मैं एक प्रोड्यूसर बन जाऊं और वो मुझे इस तरह से देख रहे थे। इसी वजह से मुझे पता था कि जब तक उनके (विंस मैकमैहन) हाथ में कमान है, वो आपको ऐसा ही करने के लिए कहेंगे। वहां इसी तरह से चीज़ें काम करती है।"हार्डी ने बताया कि ट्रिपल एच ने उन्हें NXT में आकर काम करने के लिए कहा था। इसी बीच मैट ने माना कि अगर ट्रिपल एच के हाथ में कमान होती, तो शायद वो WWE नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा,"ट्रिपल एच ने मुझे NXT में लड़ने का काफी अच्छा प्रस्ताव दिया था और मैं वहां पर अपना ब्रोकन मैट हार्डी वाला कैरेक्टर भी निभा सकता था। शायद वो मुझे स्थिरता प्रदान करते और फिर मैं इस चीज़ के दौरान WWE में बैकस्टेज प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर लेता। अगर ट्रिपल एच के हाथ में उस समय कमान होती, मैं वहां रहने के बारे में शायद सोचता। हालांकि, मेरा कंपनी को छोड़ना और AEW में आना एक सही फैसला रहा।"AEW में WWE दिग्गज Matt Hardy का करियर उतना बेहतर नहीं रहा है View this post on Instagram Instagram PostAEW में आने के बाद मैट हार्डी ने अपने ब्रोकन गिमिक में थोड़े समय तक काम किया। बाद में वो प्राइवेट पार्टी के मेंटर बन गए। जैफ हार्डी के AEW में कदम रखने के बाद मैट उनके साथ टैग टीम में नज़र आ रहे हैं। साथ ही थोड़े समय पहले ही उन्होंने ईथन पेज को अपने साथ जोड़ लिया है। हार्डी साफ तौर पर नए स्टार्स को आगे लाने की कोशिश कर रहे हैं।