Ricochet-Samantha Irvin Wedding: AEW सुपरस्टार ने हाल ही में पूर्व WWE स्टार से शादी रचा ली। यह सुपरस्टार रिकोशे (Ricochet) हैं जो कि मौजूदा समय में AEW का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने इस हफ्ते AEW Dynamite में सैटेलाइट के माध्यम से जुड़ते हुए अपनी शादी को लेकर खुलासा किया था। अब रिकोशे आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं और उन्होंने पूर्व Raw रिंग एनाउंसर समांथा इरविन (Samantha Irvin) से शादी की है। बता दें, रिकोशे ने जून 2024 में ब्रॉन ब्रेकर द्वारा खुद पर हुए अटैक के बाद WWE छोड़ दी थी।
रिकोशे ने WWE का हिस्सा रहते हुए समांथा इरविन को डेट करना शुरू किया था। समांथा ने अपने म्यूजिकल करियर पर फोकस करने के लिए पिछले साल अक्टूबर के महीने में WWE छोड़ दी थी। इन दोनों स्टार्स ने साल 2021 में अपने रिश्ते को सावर्जनिक किया था जबकि जनवरी 2023 में दोनों ने सगाई कर ली थी। रिकोशे और समांथा इरविन हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए। इन दोनों पूर्व WWE स्टार्स की ग्रैंड तरीके से शादी हुई और वेडिंग सेरेमनी के दौरान जमकर आतिशबाजी होती हुई दिखाई दी।
आप नीचे रिकोशे-समांथा इरविन की शादी से जुड़ा शानदार वीडियो देख सकते हैं:
पूर्व WWE सुपरस्टार रिकोशे-समांथा इरविन की शादी में जाने-माने रेसलर्स ने हिस्सा लिया
रिकोशे-समांथा इरविन की शादी में दूसरे गेस्ट के साथ-साथ WWE सुपरस्टार्स कैरियन क्रॉस-स्कार्लेट भी शिरकत करने पहुंचे। स्कार्लेट ने नए शादी-शुदा जोड़े के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें शादी की बधाई भी दी। स्कार्लेट द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक तस्वीर में उनके पति कैरियन, रिकोशे और समांथा इरविन के अलावा दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट की मंगेतर जोजो ऑफरमैन भी दिखाई दीं। स्कार्लेट ने इंस्टाग्राम पर रिकोशे-समांथा को शादी की बधाई देते हुए लिखा,
"एक महान लव स्टोरी के साथ सबसे बढ़िया वेडिंग प्लेलिस्ट।"
रिकोशे शादी करने के बाद काफी खुश लग रहे हैं। हालांकि, उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी है। उन्हें AEW Dynasty में कैनी ओमेगा और माइक बेली के खिलाफ इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। रिकोशे यह मुकाबला जीतकर नया AEW इंटरनेशनल चैंपियन बनने का दावा कर चुके हैं। हालांकि, उनके लिए कैनी-माइक को हरा पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।