फेमस Superstar द्वारा पूर्व WWE स्टार पर हमला किए जाने के बाद AEW ने उठाया बड़ा कदम, सस्पेंड करते हुए लगाया जुर्माना

AEW द्वारा रश को सस्पेंड कर दिया गया है
AEW द्वारा रश को सस्पेंड कर दिया गया है

AEW: AEW सुपरस्टार रश (Rush) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, La Faccion Ingobernable के मैनेजर होजे द असिस्टेंट (Jose The Assistant) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि रश को ROH Final Battle में उनके द्वारा की गई हरकत के लिए AEW की तरफ से सस्पेंड कर दिया गया है। इस चीज़ के जरिए AEW रश को सबक देना चाहती है कि वो इस तरह की गलती किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी।

रश द्वारा ROH Final Battle में बवाल मचाए जाने के बाद AEW ने उठाया बड़ा कदम

रश और उनके टैग टीम पार्टनर ड्रालिस्टिको ROH Final Battle में एआर फॉक्स और पूर्व WWE सुपरस्टार ट्रे बैक्सटर उर्फ ब्लेक क्रिश्चियन के खिलाफ मैच में मिली विवादित हार से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। बता दें, एआर फॉक्स ने 450 स्पलैश लगाने के बाद ड्रालिस्टिको को पिन करके मैच जीता था। हालांकि, ऐसा लगा कि ड्रालिस्टिको ने सही समय पर किकआउट कर दिया था। यही कारण है कि रश और ड्रालिस्टिको गुस्से में थे और हार के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स ने एआर फॉक्स और ब्लेक क्रिश्चियन पर स्टील चेयर्स से हमला कर दिया था।

यही नहीं, रश ने रेफरी पर भी अटैक कर दिया था। AEW को रश की यह हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है और इस वजह से उन्हें एक हफ्ते के लिए सस्पेंड करते हुए उनपर जुर्माना लगा दिया गया है। बता दें, Final Battle AEW के मालिक द्वारा आयोजित किया गया Ring of Honor का दूसरा इवेंट था। इस इवेंट में कई बड़े टाइटल चेंज देखने को मिले थे।

पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको भी इस इवेंट में क्लॉडियो कास्टगनोली के हाथों अपना ROH वर्ल्ड टाइटल हार गए थे। इसके अलावा एथेना ने मर्सिडीज मार्टिनेज को हराकर ROH विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यही नहीं, Final Battle में डाल्टन कैशल & द बॉयज ROH वर्ल्ड सिक्स-मैन टैग टीम चैंपियनशिप जबकि FTR अपने ROH वर्ल्ड टैग टीम टाइटल्स हार गए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now