AEW के मौजूदा चैंपियन ने WWE Superstar Roman Reigns के फैक्शन The Bloodline का उड़ाया मजाक, ट्विटर के जरिए कसा तंज

रोमन रेंस, द उसोज, सोलो सिकोआ और सैमी जेन
रोमन रेंस, द उसोज, सोलो सिकोआ और सैमी जेन

Jade Cargill & Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) का द ब्लडलाइन फैक्शन मौजूदा समय में रेसलिंग इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस फैक्शन ने दो सालों से SmackDown में अपना दबदबा बना रखा है। अब AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल ने ट्विटर के जरिए द ब्लडलाइन का मजाक उड़ाया है। जेड कार्गिल ने अपने ट्वीट में लिखा-

Ad
" मैं एक हूं और आप दो भी नहीं हैं।"
Ad

बता दें, इस ट्वीट के जरिए जेड कार्गिल ने द ब्लडलाइन के फेमस डायलॉग "You the Two's and We the Ones" का मजाक उड़ाया है। यह देखना रोचक होगा कि द ब्लडलाइन की तरफ से कोई सुपरस्टार इस चीज़ को लेकर जेड कार्गिल को जवाब देता है या नहीं। जेड कार्गिल ने साल 2020 में AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इस रेसलिंग कंपनी में डेब्यू के बाद से ही जेड कार्गिल ने लगातार 42 मैच जीते हैं और अभी तक उन्हें कोई हरा नहीं पाया है। यह चीज़ दर्शाती है कि जेड कार्गिल का AEW के विमेंस डिवीजन पर कितना दबदबा है।

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस साल 2023 में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं

Ad

रोमन रेंस ने साल 2020 में TLC और Royal Rumble इवेंट में केविन ओवेंस को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था। अब खबर है कि साल 2023 में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच Royal Rumble इवेंट में एक बार फिर मैच देखने को मिल सकता है। बता दें, Survivor Series WarGames के बाद केविन ओवेंस और रोमन रेंस के बीच बैकस्टेज झड़प हुई थी।

इस झड़प की वजह यह थी कि मेंस WarGames मैच के दौरान केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को थप्पड़ जड़ दिया था और इस वजह से रोमन के ईयर ड्रम में नुकसान पहुंचा था। बता दें, इस स्पॉट को मैच के लिए प्लान नहीं किया गया था। अगर केविन ओवेंस को Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस का सामना करने का मौका मिलता है तो यह देखना रोचक होगा कि वो इस बार ट्राइबल चीफ की बादशाहत समाप्त कर पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications