ऑल एलीट रैसलिंग ने कुछ समय पहले अपनी कंपनी को शुरू किया था। 25 मई 2019 को उनका पहला पीपीवी भी आयोजित होने जा रहा है। इस इवेंट के लिए कई सारे बड़े मैचों की घोषणा हो चुकी हैं।
हर रैसलिंग प्रमोशन की एक चैंपियनशिप होती है, ठीक वैसे ही AEW भी जल्द ही अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप के को लाने वाला है। उन्होंने रोड टू डबल ओर नथिंग के 16 और अंतिम एपिसोड में उन्होंने AEW चैंपियनशिप के दावेदारों के बारे में बात की।
कॉमेडियन और एक्टर जैक वाइटहाल ने AEW चैंपियनशिप के कंटेंडर के चुनाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि AEW के पहले पीपीवी के दो मैचों से चैंपियनशिप के दो दावेदार निकलेंगे और भविष्य में उनके बीच AEW चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।
ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE चैंपियन ने डीन एम्ब्रोज़ के करियर प्लान का खुलासा किया
साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि कैसिनो बैटल रॉयल के विजेता को चैंपियनशिप मैच दिया जाएगा। इस मैच में कुल 21 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे, जिसमें से कई सारे रैसलर्स के नाम घोषित हो चुके हैं। इस मैच में सन्नी किस, ब्रैंडन कटलर, ऐस रोमेरो, ब्रायन पिलमैन जूनियर, ग्लेशियर, सनी डैज़, एमजेएफ, जोए जनेला, डस्टिन थॉमस, बिली गन, जिमी हवोक, माइकल नकाज़ावा, जंगल बॉय, लूचासौरस, प्राइवेट पार्टी और शॉन स्पीयर्स हिस्सा लेने वाले हैं लेकिन 4 रैसलर्स के नाम अभी तक घोषित नहीं हुए है।
AEW चैंपियनशिप के लिए दूसरा कंटेंडर कैनी ओमेगा और क्रिस जैरिको के मैच से निकलेगा। यह मैच मेन इवेंट में होगा। दोनों मैचों के विजेताओं के बीच भविष्य में AEW चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।
देखना रोचक होगा कि AEW के पहले पीपीवी में इन दोनों मैचों को कौन जीतता है और चैंपियनशिप मैच कौन जीत पाता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।