AEW के सुपरस्टार क्रिस जैरिको एक रेडियो शो में गेस्ट के रूप में नजर आए। उन्होंने AEW को लेकर काफी विषयों पर इस रेडियो शो के दौरान चर्चा की।क्रिस जैरिको ने यहाँ खुलासा किया कि उनके और एडम पेज के बीच AEW वर्ल्ड टाइटल का मुकाबला AEW ऑल आउट पे-पर-व्यू में होगा।AEW का बहुप्रतीक्षित पे-पर-व्यू ऑल आउट, 31 अगस्त 2019 को शिकागो के सियर्स सेंटर एरीना से प्रसारित होगा। इस शो में हमें सुपरस्टार क्रिस जैरिको और एडम पेज के बीच मैच देखने को मिलेगा, जो एक दूसरे से AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए भिड़ेंगे। ये भी पढ़ें: AEW द्वारा साल 2019 में कराए जाने वाले सभी पे-पर-व्यू की पूरी लिस्टकोडी रोड्स ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने करीब से AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को दिखाया।Since 1 of the 4 EVPs(me) forgot to get the championship professionally photographed...here’s a short clip of the biggest, heaviest, most beautiful and damn expensive belt I’ve ever seen @AEWrestling pic.twitter.com/LnelywWv4m— Cody Rhodes (@CodyRhodes) May 27, 2019AEW का सबसे पहला पीपीवी 'डबल ओर नथिंग' अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है। AEW का ये पीपीवी प्रो रैसलिंग की दुनिया में अपनी एक छाप छोड़ने में कामयाब रहा। भविष्य में ऐसे और शो की सम्भावनाओं को और भी बढ़ा दिया।AEW के इस शो में एडम पेज ने टाइटल शॉट पाने के लिए कैसिनो बैटल रॉयल को जीता था। इसी तरह क्रिस जैरिको ने भी अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी कैनी ओमेगा को हराकर टाइटल शॉट पा लिया लेकिन इसी बीच मैच के बाद जॉन मोक्सली ने डेब्यू किया और उनपर अटैक किया। क्रिस जैरिको और एडम पेज की फ्यूड वास्तव में काफी जबरदस्त होने वाली है क्योंकि इसमें दो बेहतरीन रैसलर एक दूसरे के खिलाफ जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगे और इसी वजह से ये देखना मजेदार होगा कि AEW का पहला वर्ल्ड चैंपियन कौन बनता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं