AEW WrestleDream: AEW रेसलड्रीम (WrestleDream) इवेंट काफी जबरदस्त साबित हुआ। शो में कई अच्छे मुकाबले देखने को मिले। AEW ने पहली बार आयोजित हो रहे इस शो को जरूर यादगार बनाया है। शो में WWE दिग्गज ऐज (Edge) का डेब्यू काफी शॉकिंग रहा। साथ ही मेन इवेंट मैच ब्रूटल साबित हुआ। इस आर्टिकल में हम AEW WrestleDream के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW WrestleDream का प्री-शो - कीथ ली, सातोशी कोजिमा, अथीना और बिली स्टार्क्ज़ ने शेन टेलर, ली मोरिआर्टी, मर्सेडीज़ मार्टिनेज़ और Diamante को 8 पर्सन मिक्स्ड टैग टीम मैच में हराया।- क्लॉडियो कास्टगनोली ने जोश बार्नेट को सिंगल्स मैच में हराया।- लूचासोरस ने निक वैन पर बड़ी जीत दर्ज की।- द अक्लेम्ड और बिली गन ने TMDK फैक्शन को हराकर अपने AEW ट्रियोज़ टाइटल्स को रिटेन रखा।मुख्य शो - AEW WrestleDream में MJF vs राइटियस (ROH टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हैंडीकैप मैच)MJF ने माइक लेकर बताया कि उन्होंने मास्क में रहते हुए जे वाइट पर हमला नहीं किया था। साथ ही उन्होंने एडम कोल के बिना भी टाइटल रिटेन रखने का दावा किया। मैच शुरू हुआ और ज्यादातर समय राइटियस का पलड़ा भारी रहा। MJF ने अंत में राइटियस के विंसेंट पर कंगारू किक लगाई और डच को हीट सीकर लगाकर पिन किया।नतीजा: MJF ने ROH टैग टीम टाइटल्स रिटेन रखे View this post on Instagram Instagram Post- एडी किंग्सटन vs कात्सुयोरी शिबाटा (NJPW स्ट्रॉन्ग ओपनवेट और ROH वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच)मैच की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे पर चॉप्स लगाए। बाद में उन्होंने सबमिशन और तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। एडी ने अंतिम मोमेंट्स में जबरदस्त मोमेंटम हासिल कर लिया। उन्होंने जापान के सुपरस्टार पर बैक एल्बो स्ट्राइक मूव लगाया और फिर उन्होंने पावरबॉम्ब देते हुए पिन किया। किंग्सटन की जीत हुई। एडी और शिबाटा ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।नतीजा: एडी किंग्सटन ने चैंपियनशिप्स रिटेन रखी View this post on Instagram Instagram Post- क्रिस स्टेटलैंडर vs जूलिया हार्ट (AEW TBS चैंपियनशिप मैच)दोनों ही स्टार्स के बीच हुआ यह मुकाबला अच्छा रहा। जूलिया ने कई अच्छे मूव्स का मैच के दौरान उपयोग किया और क्रिस ने जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन किया। मुकाबले में ब्रॉडी किंग ने समय-समय पर दखल भी दिया। जूलिया ने क्रिस को हार्टलेस सबमिशन में फंसाया। स्टेटलैंडर ने इसे काउंटर करके पाइलड्राइवर दिया। उन्होंने हार्ट पर संडे नाईट फीवर मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। इसी के साथ जूलिया हार्ट की 28 मैचों की जीत की स्ट्रीक खत्म हुई।नतीजा: क्रिस स्टेटलैंडर ने चैंपियनशिप रिटेन की View this post on Instagram Instagram Post- यंग बक्स vs द गन्स vs लूचा ब्रदर्स vs ऑरेंज कैसिडी और हुक (AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाने के लिए फैटल 4 वे कंटेंडर्स मुकाबला)मैच की शुरुआत में फास्ट पेस एक्शन देखने को मिला। बाद में सभी टीमों ने मिलकर इसे रोचक बनाने की पूरी कोशिश की। अंतिम मोमेंट्स में सभी टीमों ने अपने फिनिशर्स लगाए। यंग बक्स ने सुपरकिक्स की बारिश की। उन्होंने लूचा ब्रदर्स के पेंटा एल ज़ीरो एम पर BTE ट्रिगर मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: यंग बक्स की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- AEW WrestleDream में हैंगमैन पेज vs स्वर्व स्ट्रिकलैंडयह मैच काफी ज्यादा अच्छा साबित हुआ और 20 मिनट्स तक उनके बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला। प्रिंस नाना ने मैच में दखल देकर स्वर्व स्ट्रिकलैंड की मदद करने की कोशिश की और उन्हें रेफरी ने बैकस्टेज भेजा। स्वर्व ने इसी बीच पेज पर नाना के क्राउन से हमला कर दिया लेकिन हैंगमैन ने हार नहीं मानी। उन्होंने पेज पर लगातार 2 बार हाउस कॉल मूव लगाया और फिर उन्हें JML ड्राइवर देते हुए पिन किया।नतीजा: स्वर्व स्ट्रिकलैंड की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- AEW WrestleDream में रिकी स्टार्क्स vs व्हीलर यूटारिकी स्टार्क्स और व्हीलर यूटा के बीच मैच लंबा नहीं चला। दोनों ने लगातार एक-दूसरे पर कई बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। बिग बिल ने यूटा पर हमला करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। अंत में रिकी ने यूटा पर स्पीयर लगाया और अपना फिनिशर रोशाम्बो देते हुए पिन किया।नतीजा: रिकी स्टार्क्स की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- AEW WrestleDream में ब्रायन डेनियलसन vs ज़ैक सेबर जूनियरब्रायन डेनियलसन और ज़ैक सेबर जूनियर के बीच आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच देखने को मिला। यह मैच 22 मिनट्स 35 सेकेंड्स तक चला। ब्रायन ने ज़ैक पर बुसाइकू किक लगाई लेकिन इसपर उन्होंने हार नहीं मानी। ब्रायन ने दूसरी बार ज़ैक पर यह मूव लगाया और पिन करके एक बड़ी जीत हासिल की। मैच के बाद डेनियलसन ने ज़ैक से हैंडशेक के लिए हाथ आगे बढ़ाया लेकिन वो इंकार करके चले गए।नतीजा: ब्रायन डेनियलसन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- क्रिस जैरिको, कैनी ओमेगा और कोटा ईबुशी vs कोनोसुके ताकेशिता, सैमी गुवेरा और विल ऑस्प्रे (6 मैन टैग टीम मैच)मैच में कैनी ओमेगा और विल ऑस्प्रे का स्टेयरडाउन देखना खास रहा। साथ ही जैरिको और गुवेरा का भी एक-दूसरे पर गुस्सा फूटा। मैच में सभी स्टार्स ने मिलकर कई बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में डॉन कैलिस ने क्रिस जैरिको पर उनके बैट से हमला किया। सैमी गुवेरा ने फायदा उठाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: कोनोसुके ताकेशिता, सैमी गुवेरा और विल ऑस्प्रे की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- AEW WrestleDream में FTR vs ऑसी ओपन (AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच)FTR और ऑसी ओपन के बीच तगड़ा इन-रिंग एक्शन देखने को मिला। दोनों ही टीमों ने हार्ड हिटिंग और हाई-फ्लाइंग मूव्स का प्रदर्शन करके इसे खास बनाया। FTR ने ऑसी ओपन के मार्क डेविस पर स्पाइक पाइलड्राइवर लगाया और थोड़े समय बाद काइल फ्लेचर को शैटर मशीन मूव देकर पिन किया।नतीजा: FTR ने AEW टैग टीम टाइटल्स को रिटेन रखा View this post on Instagram Instagram Post- क्रिश्चियन केज vs डार्बी एलिन (AEW TNT चैंपियनशिप के लिए 2 आउट ऑफ थ्री फॉल्स मैच)क्रिश्चियन केज और डार्बी एलिन के बीच ब्रूटल मैच देखने को मिला। डार्बी ने रोलअप द्वारा पहला फॉल हासिल किया। रिंगसाइड पर केज ने स्टील स्टेप्स पर एलिन को स्लैम दे दिया और वो 10 काउंट तक खड़े नहीं हुए। क्रिश्चियन केज को भी एक फॉल मिला। मेडिकल स्टाफ आकर एलिन को स्ट्रेचर पर बैठाकर ले जाने लगे। इसी बीच केज ने उनपर स्प्लैश लगा दिया। क्रिश्चियन का डॉमिनेशन देखने को मिला और उन्होंने रिंग तहस-नहस कर दी। एलिन ने भी वापसी करने की कोशिश की। इसी बीच रेफरी घायल हो गए। निक वैन ने आकर 30 साल के डार्बी की मदद करने की एक्टिंग की और फिर उनपर ही TNT टाइटल से हमला करके उन्हें धोखा दे दिया। केज ने लो ब्लो लगाया और आखिर डार्बी को पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद क्रिश्चियन केज, निक वैन और लूचासोरस ने डार्बी एलिन पर हमला किया और स्टिंग ने आकर उन्हें बचाने की कोशिश की। हील स्टार्स ने उन्हें भी धराशाई किया। केज उनपर चेयर से हमला करने वाले थे और इतनी देर में ऐज (एडम कोपलैंड) ने चौंकाने वाला डेब्यू किया। उन्होंने केज से चेयर मांगी और सभी को लगा कि वो हील स्टार्स के साथ हैं। उन्होंने निक और लूचासोरस पर हमला किया और केज यह देखकर भाग गए। ऐज ने स्टिंग और डार्बी से हाथ मिलाया।नतीजा: क्रिश्चियन केज ने TNT चैंपियनशिप रिटेन की View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW WrestleDream का अंत हुआ।