Roman Reigns: पूर्व WWE सुपरस्टार एडन इंग्लिश (Aiden English) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के अगले टाइटल डिफेंस को लेकर अनोखा आईडिया दिया। बता दें, रोमन रेंस ने हाल ही में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में लोगन पॉल (Logan Paul) को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के बाद ट्राइबल चीफ ने मिस्टर बीस्ट सहित कई यूट्यूबर्स को ललकारा था। बता दें, मिस्टर बीस्ट लोकप्रिय यूट्यूबर हैं और वो उनके वीडियो में लोगों को अलग-अलग तरह के टास्क परफॉर्म करने के लिए ढेर सारे पैसे देते हैं।Matthew Rehwoldt@DramaKingMattNew @MrBeast video: “I paid 1000 people $1000 each to attack Roman Reigns” twitter.com/wwe/status/158…WWE@WWEWho should be the next YouTuber to step into the ring with @WWERomanReigns?#WWERaw323Who should be the next YouTuber to step into the ring with @WWERomanReigns?#WWERaw https://t.co/SG8XlewzvBNew @MrBeast video: “I paid 1000 people $1000 each to attack Roman Reigns” twitter.com/wwe/status/158… https://t.co/dHC3ikoQvbWWE ने हाल ही में ट्विटर के जरिए पूछा था कि किस यूट्यूबर को अब लोगन पॉल को चैलेंज करना चाहिए। इसका जवाब देते हुए इम्पैक्ट रेसलिंग कमेंटेटर एडन इंग्लिश ने WWE को अनोखा आईडिया दिया। एडन इंग्लिश ने अपने ट्वीट में लिखा-"रोमन रेंस को मिस्टर बीस्ट के वीडियो में अपना टाइटल डिफेंड करना चाहिए। वीडियो में 1000 लोगों को रोमन रेंस पर अटैक करने के लिए 1000 डॉलर देने चाहिए।"हालांकि, ऐसा होने की संभावना ना के बराबर लग रही है।ECW दिग्गज ने WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस के लिए चुना प्रतिद्वंदीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"He is a good opponent for Roman Reigns, a good opponent for Drew McIntyre and a good opponent for Randy Orton."@DirtyDMantell talked about @Gunther_AUT on the latest episode of SmackTalk.Watch the entire episode on: youtu.be/lZmfnwo8nJs#WWE #SmackDown5"He is a good opponent for Roman Reigns, a good opponent for Drew McIntyre and a good opponent for Randy Orton."@DirtyDMantell talked about @Gunther_AUT on the latest episode of SmackTalk.Watch the entire episode on: youtu.be/lZmfnwo8nJs#WWE #SmackDown https://t.co/H10tR1B6kkसभी यह जानना चाहते हैं कि WrestleMania 39 में रोमन रेंस का प्रतिद्वंदी कौन होगा। अब ECW लैजेंड टॉमी ड्रीमर ने बताया है कि किस सुपरस्टार को इस इवेंट में ट्राइबल चीफ को चैलेंज करना चाहिए। Busted Open Radio पर इस बारे में बात करते हुए टॉमी ड्रीमर ने कहा-"गुंथर vs रे मिस्टीरियो काफी शानदार था। इसने गुंथर की मदद की क्योंकि हम रोमन के बारे में बात कर रहे हैं। हम लोगन पॉल के बारे में बात कर रहे हैं। मैं चाहूंगा कि WrestleMania में रोमन रेंस vs गुंथर मैच हो। क्योंकि और कौन यह कर सकता है? और, मुझे नहीं पता कि ऐसा और कौन कर सकता है?"गुंथर ने पिछले हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो को हराकर अपना आईसी टाइटल रिटेन किया था। अब गुंथर को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के विजेता के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।