WWE में जॉन सीना और डॉल्फ जिगलर का बड़ा नाम है। जॉन सीना वैसे भी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। लेकिन जिगलर और जॉन सीना की दुश्मनी भी काफी प्रसिद्ध यहां रही है। इसमें एजे ली भी शामिल थी। जिगलर हालांकि आज के टाइम पर स्टोरीलाइन के लिए जूझ रहे है लेकिन चार साल पहले जिगलर से सभी लोग खौफ खाते थे और एक अच्छी स्टोरीलाइन के तहत जिगलर काम भी करते थे। 19 नवंबर 2012 को हुई रॉ में कुछ अऩोखा दिखा था। दरअसल एजे ली को जिगलर के लिए बैकस्टेज में रॉ जनरल मैनेजर ने कुछ कह दिया। जिगलर उस समय मनी इन द बैंक विजेता भी थे। एजे ली लॉकर रूम में जिगलर के पास गई। लेकिन जिगलर ने उनकी बेइज्जती कर दी। उन्होंने कहा कि तुम्हारी जैसी मैने बहुत लड़किया देखी है। तुम भी अन्य लड़कियों की जैसी हो। और तुम इससे सहमत हो जाओ। इस बेइज्जती पर एजे ली कुछ बोल नहीं पाई। लेकिन उन्होंने निर्णय लिया कि वो फाइट करेंगी। एजे ली ने जिगलर पर अटैक कर दिया। ली ने जिगलर को मारकर गिरा दिया। इतने में चोटिल हुए जॉन सीना ने भी लॉकर रूम में एंट्री कर ली। जॉन सीना के घुटने में चोट लगी थी, इसके बावजदू वो आ गए। जॉन सीना ने जिगलर को मारना शुऱू किया लेकिन जिगलर ने जॉन सीना को गिरा दिया। बॉथरूम में ले जाकर जॉन सीना पर जिगलर ने अटैक कर दिया। यहीं नहीं उनके घुटने पर भी मार दी। जॉन सीना दर्द से कराह रहे थे। एजे ली ने उन्हें संभाला और इसके बाद रैफरी ने आकर उन्हें संभाला।
जॉन सीना पहले से इंजर्ड थे, उनके घुटने में पट्टी बंधी हुई थी। इसके बाद वो फिर रॉ में नजर नहीं आए थे। एजे ली के साथ इन दोनों की स्टोरीलाइन ने जबरदस्त नाम कमाया था।