एजे ली ने इंटरव्यू के दौरान सीएम पंक को WWE से निकाले जाने के सवाल को टाल दिया

पूर्व WWE सुपरस्टार और डीवाज चैंपियन एजे ली ने हाल ही में USA TODAY से बात की। इंटरव्यू के दौरान, ली ने अपने रैसलिंग करियर और "डीवाज" शब्द को WWE प्रोग्रामिंग से हटाए जाने के बारे में बात की। हालांकि एजे ली ने सीएम पंक की WWE के साथ हालिया स्थिति के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया। सीएम पंक ने यह महसूस करने के बाद कि WWE में उनके टैलेंट को बर्बाद किया जा रहा है, एक ख़राब टर्म पर WWE को छोड़ दिया था। पंक ने काम करने के लिए बड़ी मांगें रखीं और ट्रिपल एच के खिलाफ रैसलमेनिया में उनकी बुकिंग में भी अंत में निराशा ही हाथ लगी। 2014 के रॉयल रंबल की रात के बाद से ही कंपनी के बाहर निकल गए थे, कभी वापस नहीं लौटने के लिए। उसके बाद पंक अपने दुःख और शिकायतों को सबके सामने रखने के लिए कोल्ट कबाना के पोडकास्ट पर गए और बताया कि WWE ने उनकी शादी के दिन ही उन्हें उनके टर्मिनेशन पेपर्स भेजे, जिसे उन्होंने कंपनी द्वारा अपने जीवन के सबसे खास दिन को बर्बाद करने की एक बड़ी चाल बताया। एजे ली ने WWE बनाम सीएम पंक स्थिति पर टिप्पणी करने से यह कहते हुए परहेज किया कि यह मामला अभी मुकदमेबाजी के अधीन है और वह इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दे सकतीं। हालांकि एजे ने WWE में डीवा शब्द के प्रयोग पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि फीमेल सुपरस्टार्स को सिर्फ डीवा कहना एक अपराध था। यह उनके चरित्र के अन्य आयामों से उन्हें वंचित कर देता था और एक रैसलर के रूप में उनकी पहचान को छीन लेता था। उन्होंने बताया कि वो इस शब्द को और बेहतर बनाना चाहती थीं और अपने टाइटल रन के दौरान कई प्रोमोज में से एक में इसका जिक्र भी किया था। एजे ने आगे कहा कि डीवा शब्द को हटाया जाना सबसे अच्छी बात है और WWE के फीमेल रोस्टर के लिए वो इसे हटाए जाने की इच्छा रखती थीं। WWE फिजिशियन डॉ क्रिस अमान के द्वारा सीएम पंक पर मुकदमा दायर करने के बाद कंपनी में एजे ली की स्थिति अब जांच के दायरे में आ चुकी है। ली ने रैसलमेनिया 31 के बाद से कंपनी को छोड़ दिया था और तब से वापस नहीं लौटी हैं। एजे ली की प्रमोशन में वापिस लौटने की संभावना WWE के सीएम पंक के ऊपर लगाए गए डॉ क्रिस अमान के खिलाफ मानहानि और झूठे आरोपों के मुक़दमे पर निर्भर करती है। यह ज्ञात तथ्य है कि पिछले लगभग दो सालों में ही WWE में फीमेल सुपरस्टार्स ने काफी लम्बा सफर तय कर लिया है। इस दशक के एक बड़े भाग तक सिर्फ आंख सेकने वाली वस्तु के तौर पर प्रयोग किये जाने के बाद, फोर हॉर्सविमेन WWE में विमेंस रैसलिंग को आगे बढ़ाने के लिए एक आदर्श बदलाव लेकर आयी हैं। हालांकि, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि एजे ली, मिकी जेम्स, ट्रिश स्ट्रैटस और लीटा जैसी अन्य महिलाओं के द्वारा किए गए काम ही 'विमेंस एवोलुशन" की सफलता का आधार बने हैं।'

Ad
लेखक प्रत्युष हलदर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications