सीएम पंक को लेकर एजे ली का बड़ा बयान

हाल ही में SiriusXM's JimNorton and Sam Roberts Show में हिस्सा लिया पूर्व डीवाज चैंपियन एजे ली ने और उन्होंने सीएम पंक की पहली एमएमए फाइट के बाद के सीन के बारे में बात की। ली ने कहा कि वो पूरा अनुभव काफी इमोशनल था और पंक अपने पहले मैच को लेकर काफी उत्साहित थे। एजे ने यह भी कहा कि पंक को लेकर काफी खुश थी और उन्हें पंक के ऊपर गर्व है। एजे ली पूर्व WWE डीवाज चैंपियन हैं और उनके पति सीएम पंक के कंपनी को छोड़ने के बाद उन्होंने कंपनी से दूरी बना ली थी। पंक ने पिछले साल एमएमए में डेब्यू करते हुए UFC 203 में अपना पहला मैच लड़ा। हालांकि उन्हें मिकी गॉल के हाथों काफी जल्द ही हार का सामना करना पड़ा था। एजे ली ने समझाया कि पूरा MMA का अनुभव काफी भावनात्मक रहा और उनके मुताबिक पंक ने जिस तरह से अपने सपने को पूरा किया, उन्हें उनके ऊपर गर्व हैं। एजे ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि एक रात के लिए काम करने से उन्हें बुरा लगा, उन्होंने मिलियन डॉलर्स कमाए। वो जब बैकस्टेज आए, तो काफी खुश थे और वो पसीने से भी भीगे हुए थे। मैं उनके गले लग गई। मैं काफी खुश थीं, उनकी स्पीच काफी अच्छी थी और मैं उनके सामने भावुक नहीं होना चाहती थी, इसलिए मैं हंसती रहीं।" ली ने यह भी कहा कि वो पंक को कभी भी एमएमए में करियर बनाने से नहीं से नहीं रोकेंगी और वो उम्मीद करेंगी कि वो पंक का फेस कभी भी न बदलें। एजे ली इस समय अपनी बुक लिख रही हैं, जहां वो अपने बीमारी के बारे में खुलासा कर रही हैं। पंक इस समय अपनी अगली UFC फाइट की तैयारी कर रहे हैं। सीएम पंक और एजे ली इस समय WWE के बाहर अपनी जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं और उनका WWE में आना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications