एजे ली ने टीवी से गायब रहने के पीछे WWE को जिम्मेदार ठहराया

पूर्व WWE सुपरस्टार एजे ली ने अपनी पहली नॉवल, "Crazy Is My Superpower" लिखी और हाल ही में द न्यू यॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बुक को प्रोमोट किया। उस इंटरव्यू के दौरान ली ने कहा कि WWE ने उन्हें कुछ महीनों तक टीवी से दूर रखा, क्योंकि वो उनसे कुछ ऐसा एंगल कराना चाहते थे, जो करने में वो बिल्कुल भी सहज नहीं थीं। एजे ली 2013 में कैथलिन को हराकर सबसे पहले बार डीवाज़ चैम्पियन बनी थीं, जिसके बाद से वो कंपनी की बेस्ट फ़ीमेल टैलंट में से एक बनी। वो सबसे ज्यादा समय तक डीवाज़ चैम्पियन बने रहने वाली डीवाज़ भी थीं। उन्हें 295 दिन तक चैम्पियन बने रहने के बाद रैसलमेनिया 30 के बाद हुई पहली रॉ में पेज ने हराकर उनकी स्ट्रीक को तोड़ा। ली और उनकी माँ को बाइपोलर II डिसऑर्डर की बीमारी थीं, जिसके बाद एजे ली ने थोड़ा ब्रेक ले लिया और कई महीनों तक वो टीवी से दूर रहीं। "वो अच्छा मज़ाक था, लेकिन मेरे लिए यह हँसने वाली बात नहीं थीं। इस दुनिया में अकेले रहने से अच्छा हैं, ऐसे लोगों को ढूंढो, जो आपके जैसी प्रॉबलम से झूझ रहा हो।" स्पाइन इंजरी के बाद ली का WWE करियर खत्म हो गया, लेकिन यह बात उनके पति सीएम पंक के बारे में नहीं कहीं जा सकती, क्योंकि अब वो UFC फाइटर बन गए हैं। सीएम पंक पूर्व WWE चैम्पियन भी हैं, जिन्हें आज भी WWE यूनिवर्स काफी प्यार करता है, लेकिन कंपनी के साथ मतभेद के कारण उन्होंने कंपनी को छोड़ने का फ़ैसला किया। हालांकि उन्होंने कह दिया है कि वो दोबारा रैसल नहीं करेंगे, लेकिन WWE में अभी भी "द कल्ट ऑफ पर्सनैलेटी" की काई जरूरत हैं।