एजे ली ने कहा, ''मैं रैसलिंग को मिस करती हूं,लेकिन पंक नहीं"

एजे ली अपनी नई किताब ‘Crazy is my Superpower’ को प्रमोट करने जिम नॉर्टन और सैम रॉबर्ट्स के शो पर दिखाई दीं। जहां इस उपस्थिति के दौरान, उनसे पूछा गया कि क्या वह या सीएम पंक ऑडियंस के सामने प्रफार्म करना मिस करते हैं। वही इसका जवाब देते हुए ब्लैक विडो एजे ली ने कहा कि प्रोफेशनल रैसलिंग को बारे में वह इमोशनल होकर सोचती हैं लेकिन उनके पति रैसलिंग को लेकर ऐसा कुछ महसूस नहीं करते। एजे ली अपनी नई किताब ‘Crazy is my Superpower’ को प्रमोट करने के लिए जिम और सैम के शो पर दिखाई दी थीं। जहां ब्लैक विडो ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि रैसलिंग के लिए उनके दिल में हमेशा एक अलग जगह रहेगी और वह क्राउड की एनर्जी को बहुत मिस करती हैं। हालांकि, पंक के बारे में बात करते हुए एजे ने कहा, "रैसलिंग को लेकर पंक और मेरे विचार हमेशा से अलग रहे हैं। मेरे दिल में रैसलिंग को लेकर एक स्पेशल जगह है और हमेशा रहेगी, जिसे कोई नही बदल सकता। इसलिए मुझे रिंग के वो पल हमेशा याद आते हैं जब आपको वहां मौजूद भीड़ से एनर्जी मिलती है और इस एहसास की जगह कोई नहीं ले सकता। लेकिन मुझे लगता है कि हमें हर तरह की खुशियों की सराहना करनी चाहिए। इसलिए मैनें पिछले 7 सालों में जो भी देखा है उनकी मेरे पास पॉजिटिव याद है और फैंस के लिए ऑटोग्राफ साइनिंग और लोगों का प्यार मेरे लिए सबसे खास है।इसलिए उन्हें फिर से देखना अच्छा होगा। लेकिन वही पंक इस भीड़ के बिना ही खुश है"। WWE से निकलने के बाद सीएम पंक ने MMA में अपना हाथ आज़माया। जहां वह मिकी गॉल के साथ हुए UFC डैब्यू मैच में हार गए थे, जोकि वेल्टरवेट डिवीजन में एक स्टार बन गए। एजे ली अपनी बुक पर ध्यान लग रही थीं और इवेंट्स में हिस्सा ले रही थीं। वही जब तक एजे ली अपनी नई किताब को प्रमो़ट करती रहेंगी, तबतक हमें उनके आने वाले WWE के भविष्य की बाते सुननें को मिलती रहेगी। एक रैसलिंग लवर के रूप में यह सुनने में अच्छा लग रहा है कि ब्लैक विडो को रैसलिंग से हमेशा प्यार रहेगा। हालांकि पंक के WWE के पाइपबॉम्ब प्रोमो ने हमें हैरान कर दिया था। इसलिए यह निराशा के रूप में आता है कि उन्होंने खेल मनोरंजन की दुनिया के साथ सभी संबंधों को तोड़ दिया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications