सीएम पंक को UFC 203 में फाइट करने के लिए 1 मिलियन डॉलर मिले: एजे ली

पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन एजे ली सीरियस XM ks के जिम एंड सैम शो में दिखीं। शो के दौरान एजे ली ने बताया कि उन्हें पति और WWE स्टार से UFC फाइटर बने सीएम पंक को UFC 203 में फाइट करने के लिए 1 मिलियन डॉलर मिला था। ये सीएम पंक के UFC करियर की पहली फाइट थी। पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि सीएम पंक को UFC फाइट के लिए 5 लाख डॉलर मिले हैं। लेकिन अब एजे ली ने साफ कर दिया है कि उनके पति को 1 मिलियन डॉलर मिला था। सीएम पंक ने पिछले साल सितंबर में UFC 203 में अपनी पहली MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) फाइट लड़ी थी। सीएम पंक के विरोधी मिकी गॉल ने उन्हें पहले ही राउंड में हरा दिया था। WWE छोड़कर UFC में जाने वाले सीएम पंक दुनिया भर के रैसलिंग फैंस का जाना माना नाम है। ऐसे में सीएम पंक ने फाइट के लिए मिलने वाले पैसों के अलावा पे-पर-व्यू की कुल कमाई का हिस्सा भी मांगा होगा। सीएम पंक के UFC फाइट करने की वजह से दुनिया भर के रैसलिंग फैंस ने UFC को देखा और UFC 203 को बहुत ज्यादा हाइप मिला था। सीएम पंक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपना नाम बनाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक उनकी दूसरी फाइट को लेकर कोई भी एलान नहीं किया गया है। पंक का असली नाम फिल ब्रूक्स है। अपने WWE करियर के दौरान सीएम पंक सबसे लंबे समय 434 दिन तक चैंपियन रह चुके हैं। WWE में सीएम पंक 2 बार WWE चैंपियनशिप, 3 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, 1 बार टैग टीम चैंपियनशिप और 1 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत चुके हैं। सीएम पंक ने WWE के साथ अपने संबंध अच्छे नहीं होने की वजह से 2014 में कंपनी को अलविदा कह दिया था। WWE एरिना में आज भी सीएम पंक के नाम के चैंट्स लगातार सुनाई देते हैं, जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि वो आज भी फैंस के बीच कितने लोकप्रिय हैं। रैसलिंग और WWE फैन होने के नाते हमारी यही इच्छा है कि सीएम पंक एक बार फिर से WWE रिंग में दिखाई दें।