समोआ जो और स्टाइल्स की हाइट, वजन, बड़ी जीत, यादगार उपलब्धि और ताकत को लेकर तुलनात्मक अध्ययन

Ankit

एजे स्टाइल्स और समोआ जो की दुश्मनी TNA के वक्त से चली आ रही है। दोनों ही अपनी अपनी स्किल्स में माहीर है। दोनों ही TNA में चैंपियन रहे चुके हैं जबकि समोआ जो ने अब WWE में एजे स्टाइल्स को चैलेंज कर दिया है। अब ये दोनों दिग्गज समरस्लैम में टाइटल के लिए लड़ने वाले हैं। एजे स्टाइल्स अभी WWE चैंपियन है जबकि स्मैकडाउन में ड्राफ्ट के बाद समोआ जो अपने इरादें साफ कर चुके हैं।

Ad
नाम समोआ जो एजे स्टाइल्स
निकनेम समोआन मशीन द फिनोमिनल वन
हाइट 6 फुट 2 इंच 5 फुट 11 इंच
वजन 282 पाउंड 218 पाउंड
सिग्नेचर मूव कोकिना क्लच फिनोमिनल फोर्मआर्म, स्टाइल्स क्लैश
बड़ी जीत रोमन रेंस जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज़, जिंदर महल
यादगार उपलब्धि ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप, TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, 5 बार TNA X डिवीजन चैंपियन बने। TNA ट्रिपल क्राउन और TNA ग्रैंडस्लैम चैंपियन बने
दो बार TNA टैग टीम चैंपियनशिप,TNA ट्रिपल क्राउन और TNA ग्रैंडस्लैम विजेता। पहले WWE टाइटल के रूप में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता
TNA, ROH, NJPW, WWE के इवेंट्स को हैडलान किया
बड़ा कारनामा आते ही सैथ रॉलिंस पर अटैक कर लगभग उनका करियर खत्म कर दिया था। रोमन रेंस को हराया। ब्रॉक लैसनर को कोकिना क्लच में बुरी तरह पकड़ा। TNA में एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी काफी चर्चित रही डैब्यू के कुछ महीनों के भीतर ही जॉन सीना को हराया

अमेरिकी महाद्वीप के बाहर WWE चैंपियन बनने वाले पहले रैसलर बने

बुलेट क्लब के लीडर रहे।

TNA के कार्यकाल के दौरान स्टाइल्स को मिस्टर TNA कहा जाता था

पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स के नए चैलेंजर की तलाश हो रही था जिसके बाद समोआ जो ने स्टाइल्स पर अटैक कर दिया और कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया। अब 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त ) को होने वाली समस्लैम में खिताब जंग होने वाली है। देखना होगा कि इस मैच में नया चैंपियन मिलता है या फिर स्टाइल्स अपने खिताब को डिफेंड कर लेते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications