स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने शो के मेन इवेंट में इस बात का एलान किया कि रॉयल रंबल पीपीवी में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को हैंडीकैप मैच में केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस एलान के बाद हर जगह यह बात शुरू होने लगी है कि क्या चैंपियन के लिए इस तरह की शर्त गलत नहीं है? हालांकि अब इस मैच का एलान हो चुका है और एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस ने इस एलान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। केविन ओवंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं बस रेफरी को देख रहा था, क्योंकि उनको चोट लगी थी। हालांकि शेन ने एक बड़े सुपरस्टार के ऊपर हाथ उठाए। वो अच्छा है कि डेनियल ब्रायन एक अच्छे इंसान हैं और उन्हें टैलेंट की कदर है।" I like how checking on a referee’s well-being is enough of a reason for @shanemcmahon to put his hands on his top superstar. Thankfully, @WWEDanielBryan is a normal person who understands that such kindness and talent should be rewarded. #ThankYouDaniel#NextWWEChampion#YEP — Kevin Owens (@FightOwensFight) January 3, 2018 WWE चैंपियन ने ट्वीट किया, "दो साल पहले मैंने रॉयल रंबल में डेब्यू किया था। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने सालों से बिजनेस में हैं, लेकिन गुस्से में आपके मुंह से कुछ न कुछ निकल ही जाता है। मैं अब रंबल में WWE चैंपियन के तौर पर दो ऐसे सुपरस्टार्स के खिलाफ जाऊंगा, जो मुझसे उतनी ही नफरत करते हैं, जितनी की मैं उनसे करता हूं।" I debuted in @AmwayCenter 2 years ago at #RoyalRumble. No matter how long you’re in this business, emotions can always get the best of you & you put your foot in your mouth. NOW I’m walking into the same event as @WWE Champion against 2 guys I despise as much as they despise me. — AJStyles.Org (@AJStylesOrg) January 3, 2018 रॉयल रंबल पीपीवी 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को लाइव आएगा और देखना दिलचस्प होगा कि वो इस मैच को किस तरह से बुक किया जाता है।