स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने शो के मेन इवेंट में इस बात का एलान किया कि रॉयल रंबल पीपीवी में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को हैंडीकैप मैच में केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस एलान के बाद हर जगह यह बात शुरू होने लगी है कि क्या चैंपियन के लिए इस तरह की शर्त गलत नहीं है? हालांकि अब इस मैच का एलान हो चुका है और एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस ने इस एलान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। केविन ओवंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं बस रेफरी को देख रहा था, क्योंकि उनको चोट लगी थी। हालांकि शेन ने एक बड़े सुपरस्टार के ऊपर हाथ उठाए। वो अच्छा है कि डेनियल ब्रायन एक अच्छे इंसान हैं और उन्हें टैलेंट की कदर है।"
WWE चैंपियन ने ट्वीट किया, "दो साल पहले मैंने रॉयल रंबल में डेब्यू किया था। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने सालों से बिजनेस में हैं, लेकिन गुस्से में आपके मुंह से कुछ न कुछ निकल ही जाता है। मैं अब रंबल में WWE चैंपियन के तौर पर दो ऐसे सुपरस्टार्स के खिलाफ जाऊंगा, जो मुझसे उतनी ही नफरत करते हैं, जितनी की मैं उनसे करता हूं।"
रॉयल रंबल पीपीवी 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को लाइव आएगा और देखना दिलचस्प होगा कि वो इस मैच को किस तरह से बुक किया जाता है।