पिछले साल जुलाई में हुए WWE ड्राफ्ट की वजह से कंपनी की सूरत ही बदल गई। WWE के 2 अलग-अलग रोस्टर हो गए और फैंस को नया और अच्छा रैसलिंग प्रोडक्ट देखने को मिला। Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, रैसलमेनिया 33 के बाद रॉ और स्मैकडाउन के कई बड़े स्टार्स ब्रैंड बदल सकते हैं। पिछले ब्रैंड स्पलिट एरा के WWE ड्राफ्ट रैसलमेनिया के कुछ हफ्तों बाद अप्रैल में होते थे। उस समय ड्राफ्ट के दौरान दोनों ब्रैंड के इंटरप्रमोशनल मैच होते थे। मैच जीतने वाले वो अपने ब्रैंड के लिए स्टार चुनने का मौका मिलता था। पहले के ड्राफ्ट में दोनों ही ब्रैंड को टीवी पर 4-4 ड्राफ्ट चुनने का मौका मिलता था और उसके अगले दिन सप्लीमेंट ड्राफ्ट होता था। कई बार अफवाहें सामने आई हैं कि 2017 के WWE ड्राफ्ट में रोमन रेंस को नंबर 1 पिक के रूप में चुना जा सकता है और वो ब्लू ब्रैंड स्मैकडाउन में भेजे जा सकते हैं। केज साइड सीट्स की रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि रैसलमेनिया के बाद एजे स्टाइल्स के रॉ में जाने की काफी संभावनाएं हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि कई और सुपरस्टार ब्रैंड बदलते हुए नजर आ सकते हैं। 2017 में होने वाले ड्राफ्ट की तारीख का एलान अभी नहीं हो पाया है, लेकिन उम्मीद है कि ये जून में हो सकता है। रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स का ब्रैंड बदलना काफी सही हो सकता है। एजे स्टाइल्स फिलहाल शेन मैकमैहन के साथ रैसलमेनिया मैच की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में रैसलमेनिया मैच के बाद एजे स्टाइल्स का रॉ में जाने उनके करियर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। रोमन रेंस स्मैकडाउन में जाकर औऱ अच्छा काम कर सकते हैं। पिछले साल हुए WWE ड्राफ्ट के बाद से ही स्मैकडाउन के क्रिएटिव्स काफी शानदार काम कर रहे हैं। स्मैकडाउन में जाकर रोमन रेंस के कैरेक्टर में नयापन देखने को मिल सकता है।