इस साल रॉयल रंबल के वक्त पर एजे स्टाइल्स और शॉन माइकल्स के बीच मैच की काफी अफवाहें फैंली थी। इसके बारे में इस बार शॉन माइकल्स और एजे स्टाइल्स ने चर्चा की। ये चर्चा टेबल फॉर 3 के एपिसोड में की गई। कुछ दिन पहले एजे स्टाइल्स ने खुद कहा था कि वो शॉन माइकल्स से काफी प्रेरित है और एक बार किसी बड़े इवेंट में उनसे मुकाबला करना चाहते है। यहीं नहीं स्टाइल्स ने उस पोस्टर को भी प्रमोट किया था जिसमें एक फैन ने रॉयल रंबल में स्टाइल्स और शॉन माइकल्स के मैच के बारे में लिखा था। यहीं वजह थी कि इऩके मैच के बारे में अफवाहें और तेज हो गई थी। Interesting photo..... is it not? pic.twitter.com/MKgF4XoAF1 — AJStyles.Org (@AJStylesOrg) October 20, 2016 एपिसोड के प्रीव्यू में एजे स्टाइल्स ने कहा था कि मुझे उम्मीद थी की वो शॉन माइकल्स के साथ रॉयल रंबल में काम करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैंं अभी भी उनके साथ अपना ड्रीम मैच चाहता हूं। लेकिन ये शायद मुमकिन नहीं है। इसके बाद शॉन माइकल्स ने कहा कि वो खुश है कि उनका नाम अभी भी लिया जाता है। और मैं भी अभी रिंग से बाहर नहीं जाना चाहता हूं। माइकल्स ने ये भी कहा कि विंस मैकमैहन ने उन्हें एक मौका ड्रीम मैच के लिए दिया था। लेकिन मुझे इसकी जरूरत नहीं थी। वैस एजे स्टाइल्स ने काफी टाइम ये कह चुके है कि वो शॉन माइकल्स के साथ किसी बड़े इवेंट में लड़ना चाहते है। वो मानते है कि मेरे आइडल शॉन माइकल्स ही है। लेकिन आज तक शॉन माइकल्स ने भी इसका जवाब नहीं दिया। वो कई बार रिंग में भी आए लेकिन कभी उन्होंने इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं की। रॉयल रंबल पर इनके मैच की अफवाहें तेज हुई थी तो फैंस ने सोचा था कि माइकल्स आकर कुछ कहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब रॉयल रंबल के 3 महीने बाद दोनों ने एक एपिसोड में अपनी-अपनी बातें रखी।